कार निर्माता अक्टूबर 2023 में अपनी सेडान की बिक्री संख्या को बढ़ाने के लिए आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं
अक्टूबर 2023 में ज्यादातर कॉम्पैक्ट सेडान और मिडसाइज सेडान पर बड़ी छूट मिल रही है। एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता होने की वजह से मासिक बिक्री लिस्ट में ये टॉप पोजीशन पर होती हैं और इसके चलते सेडान कारों की बिक्री प्रभावित हुई है। हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में कुछ प्रमुख लॉन्चों ने इस सेगमेंट को बढ़ने का प्रयास किया है।
त्यौहारी सीज़न के दौरान ऑटोमोटिव उद्योग आम तौर पर उपभोक्ताओं के बीच सकारात्मक खरीद भावनाओं के कारण बिक्री संख्या में सामान्य से अधिक वृद्धि करने के लिए जाना जाता है। उन्हें लुभाने के लिए निर्माताओं ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक छूट सौदों और लाभों की योजना बनाई है और सेडान क्षेत्र में यह कदम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
सबसे पहले भारत में सुरक्षित सेडान कार बेचने वाली जर्मन कंपनियों की बात कर लेते हैं। स्कोड अपनी लोकप्रिय स्लाविया सेडान पर सर्वाधिक 1.15 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। जैसा कि आपको पता है, इस मजबूत सेडान को ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिसके चलते इसको भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है।
दूसरी ओर फोक्सवैगन वर्टस को खरीदने पर 1 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस अत्यधिक स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो निकट भविष्य में भी कई नए मॉडलों को जन्म देगा।
वहीं पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी पर भी अधिकतम 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी सियाज़ की खरीद पर 43,000 और डीलर स्तर की छूट मिल रही है। वहीं हुंडई वेर्ना की खरीद पर आप 25,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की बात करें तो होंडा अमेज़ पर आधिकारिक रूप से 57,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं मारुति सुजुकी डिजायर की खरीद पर 15,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में अगले साल काफी एक्शन देखने को मिलेगा, क्यूँकि ऑल न्यू मारुति सुजुकी डिजायर और अगली पीढ़ी की होंडा अमेज़ को लॉन्च किया जाएगा।