टाटा मोटर्स दिसंबर 2023 के महीने में अपनी कारों पर मॉ़डल व वेरिएंट के आधार पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है
साल 2023 की समाप्ति होने वाली है और अन्य कार निर्माताओं के साथ टाटा मोटर्स भी अपना स्टॉक ख़त्म करने के लिए अपनी कारों की खरीद पर भारी छूट दे रही है। इस तरह अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही समय है। दिसंबर 2023 में एंट्री-लेवल टियागो हैचबैक के पेट्रोल मैनुअल वर्जन पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।
वहीं एक्सचेंज बोनस के रूप में 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट छूट के लिए 5,000 रुपए के साथ कुल मिलाकर 60,000 रुपए की छूट की पेशकश की जा रही है। समान कॉर्पोरेट और एक्सचेंज लाभ के साथ टियागो एएमटी वेरिएंट पर 30,000 रुपए की छूट उपलब्ध है।
वहीं सिंगल-सिलेंडर टियागो सीएनजी पर 60,000 रुपये की नकद छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट छूट के लिए 5,000 रुपए के साथ कुल मिलाकर 80,000 रुपए की छूट है। वहीं ट्विन-सिलेंडर टियागो सीएनजी को 30,000 रुपये की नकद छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में 15,000 रुपये की छूट और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।
दिसंबर 2023 में ट्विन-सिलेंडर टाटा टिगोर सीएनजी पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली पंच माइक्रो एसयूवी पर केवल 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है, जबकि टाटा अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक पर 25,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है।
साथ ही अल्ट्रोज पर एक्सचेंज बोनस के रुप में 10,000 रुपए और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। जबकि अल्ट्रोज़ पेट्रोल एमटी को 30,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है।
सीएनजी-स्पेक अल्ट्रोज़ पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। ADAS के साथ प्री-फेसलिफ्ट हैरियर ऑटोमैटिक पर 75,000 रुपये की नकद छूट, 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। वहीं ADAS के साथ प्री-फेसलिफ्ट टाटा सफारी ऑटोमैटिक पर 85,000 रुपये की नकद छूट, 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।