अभी खरीदें महिंद्रा की कारें, 90 दिन बाद करें भुगतान

Mahindra-thar.jpg

हेल्थ क्राइसिस के दौरान महिंद्रा अपने खरीददारों के लिए एक ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत कार की खरीद के 90 दिन बाद ईएमआई के भुगतान का विकल्प मिल रहा है

भारत का ऑटोमाबाइल उद्योग इन दिनों हेल्थ क्राइसिस के दौर से गुजर रहा है, जिसका असर प्रोडक्शन से लेकर बिक्री में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऐसे वक्त में कई कार निर्माता कंपनियां कम बिक्री की मार से बचने के लिए कई तरह के ऑफर की पेशकश कर रही हैं, जिसमें नकद छूट के साथ-साथ वाहनों की होम डिलीवरी तक शामिल है।

हाल ही में घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने एक ऑकर्षक ऑफर की घोषणा की है, जो इस हेल्थ क्राइसिस के दौर में कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के राहत वाली बात है। दरअसल महिंद्रा खरीददारों को कार खरीदने के 90 दिन बाद भुगतान का विकल्प दे रही है, जिसके तहत देशभर के महिंद्रा कारों को तुरंत खरीदकर उसका भुगतान तीन महीने बाद कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आवश्यक सेवाएं देने वाले खरीददारों को कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी लाभ, बचत और 3 महीने बाद ईएमआई चुकाने का फायदा मिल रहा है। महिंद्रा का यह ऑफर कंपनी के लाइनअप में शामिल हर प्रोडक्ट के लिए लागू होगा। इसलिए इस स्कीम के तहत आप महिंद्रा की किसी भी गाड़ी को खरीद सकते हैं और फिर 90 दिन बाद से पैसे का भुगतान एकसाथ या फिर ईएमआई के जरिए कर सकते हैं।

Mahindra cars

कंपनी का कहना है कि इस ऑफर में कैशबैक ऑन ईएमआई और शानदार इंट्रेस्ट रेट भी हैं, जबकि कंपनी इसके साथ ही लोन ऑफर की भी पेशकश कर रही है, जिसमें 7.25 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर, 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग और लोन को समय से पहले बंद करने पर पर कोई फीस नहीं है।

महिंद्रा निजी वाहनों की खरीद पर भी 8 साल की अवधि वाला लोन भी दे रही है जिसकी किश्त 799 प्रति लाख से शुरू होती है, जबकि ऐक्सेसरीज़ और बढ़ी हुई वारंटी के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड आधारित ईएमआई का विकल्प भी पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल निजी वाहन रेन्ज के लिए संपर्क रहित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहल शुरू की थी जिसका नाम ओन ऑनलाइन रखा गया है।

Mahindra-Alturas-G4-wallpaper

ओन आनलाइन के तहत कंपनी की ओर से ऑनलाइन लोन और लोन की सुविधा दी जा रही है और अगर इस प्लेटफॉर्म से जो खरीददार नया वाहन खरीदते हैं या ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो उन्हें अलग से रु 3,000 की एक्सेसरीज़ व ऑनलाइन लोन हासिल करने पर 2,000 रूपए का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य सेवाओं के भुगतान पर भी 3,000 रूपए का कैशबैक है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी ऑफर कंपनी की शर्तों पर हैं, इसलिए हम आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसके बारे में विस्तार से जानने की सलाह देंगे। बता दें कि महिंद्रा ने मई 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 8,004 यूनिट की बिक्री है, जो कि अप्रैल 2021 में 18,285 यूनिट थी। इस तरह कंपनी को मई 2021 में मासिक आधार पर करीब 10,000 यूनिट का नुकसान हुआ है।