किआ कार्निवल एमपीवी खरीदें, पसंद ना आए तो 30 दिन के भीतर करें वापस

kia-carnival.jpg

किआ कार्निवल खरीदार अब एमपीवी की खरीद के पहले 30 दिनों के भीतर इसे वापस कर सकते हैं, जिसमें कुल लागत का 95 प्रतिशत वापसी किया जाएगा

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने साल 2019 में अपनी मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टोस के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी, जिसे भारत में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने सेल्टोस की सफलता से उत्साहित होकर भारत में 2020 में कार्निवल एमपीवी को लॉन्च किया था, जबकि इसके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट को लॉन्च किया, जो कि अपने-अपने सेगमेंट की सफल कार है।

अपनी बिक्री को बढ़ाने और ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए हाल ही में किआ इंडिया ने भारतीय खरीददारों के लिए अपनी कार्निवल एमपीवी के लिए ‘संतुष्टि गारंटी योजना’ को लॉन्च किया है, जिसके तहत अगर खरीददार अपनी कॉर्निवल एमपीवी से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वह अपनी कार को 30 दिन के अंदर कंपनी को वापस कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग जगत में यह अपनी तरह की पहली पेशकश है, जो खरीददारों को उनकी कार वापस करने का विकल्प दे रही है। इस स्कीम के तहत कार वापस देने वाले खरीददारों को कंपनी उनकी कार की 95 फीसदी कीमत वापस करेगी, जबकि इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस या अन्य शुल्क को भी वापस किया जाएगा।

kia carnival2

हालांकि स्कीम के साथ कुछ शर्ते भी जोड़ी गई हैं, जिसके तहत वापस की जानें वाली कार 1,500 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए। साथ ही साथ रिटर्न पीरियड के अंदर डैमेज हो जाने या इंजन फेल हो जाने पर कार की वापसी नहीं होगी, जबकि फाइनेंसर की तरफ से कार की एनओसी को जमा करना भी अनिवार्य होगा, जबकि अगर कार में किसी भी तरह का कोई फाइन या फीस में देरी हुई है, तो उसे निपटाने के बाद कार को वापस लिया जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि इस स्कीम के तहत खरीददारों को कंपनी दूसरी किआ कार चुनने का विकल्प भी देगी, जिसके तहत खरीददारों को कई वरीयता दी जाएगी। बता दें कि खरीददारों के लिए कॉर्निवाल प्रीमियम, प्रेस्टिज और लिमोसिन के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर लेआउट में पेश किया गया है।

kia-carnival-2.jpg

कार्निवल को पावर देने के लिए 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया मिला है, जो कि 202 पीएस की पावर और 440 न्यूटन मीटर  का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है, इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। देश में हेल्थ क्राइसिस के चलते मौजूदा ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कंपनी ने कारों की वारंटी और फ्री सर्विस को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। वर्तमान में किआ कॉर्निवाल की कीमत 24.95 लाख रुपए से लेकर 33.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।