होंडा सिटी और अमेज सेडान पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं त्योहारी सीजन का फायदा

honda amaze-4

होंडा भारत में इस त्योहारी सीजन में अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी और अमेज़ को 75,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बेच रही है

होंडा इंडिया ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले ऑफर और छूट की घोषणा की है। अपने इस लेख में हमने अमेज़ और सिटी की आकर्षक डील के बारे में बताया है। आइए, जान लेते हैं कि इन कारों की खरीद पर कितना लाभ उठाया जा सकता है।

होंडा सिटी

होंडा अपनी सिटी सेडान पर 75,000 रुपये तक की सबसे जायदा छूट दे रही है, जिससे ये डील काफी बेहतर हो जाती है। जिसमें 25,000 रूपए तक की नकद छूट या 26,947 तक की मुफ्त एक्सेसरीज, 6,000 रूपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 4,000 रूपए का ग्राहक लॉयल्टी बोनस, 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रूपए की विशेष कॉर्पोरेट छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। अपडेटेड होंडा सिटी को कुछ महीने पहले मामूली अपडेट के साथ पेश किया गया था।

honda city facelift-10

मौजूदा समय में भारतीय बाजार के अंदर पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी को बेचा जा रहा है और ये 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 121 एचपी की पावर और 145 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जुड़ा हुआ है। सिटी की प्रतिद्वंद्वी हुंडई वर्ना, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज हैं। होंडा सिटी की कीमतें 11.63 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आपको बता दें कि होंडा सिटी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

होंडा अमेज

आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट के आधार पर होंडा अमेज 57,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध है, जिसमें 15,000 रूपए तक की नकद छूट या 18,147 तक की मुफ्त एक्सेसरीज, 4,000 रूपए का ग्राहक लॉयल्टी बोनस, 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रूपए की विशेष कॉर्पोरेट छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। होंडा अमेज को वर्तमान में केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है, जो कि 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट है। ये इंजन 90 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई औरा, टाटा टिगोर और सेगमेंट की अग्रणी मारुति सुजुकी डिजायर से है।

honda amaze-3
Pic Source: CA Swapnil Wanjule

उम्मीद है कि होंडा अमेज़ को अगले साल बड़ा अपग्रेड मिलेगा और इससे कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में चीजें दिलचस्प बनी रहेंगी। होंडा अमेज की कीमत 7.10 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 2024 में आने वाली पूरी तरह से नई होंडा अमेज़, एकॉर्ड जैसी होंडा सेडान की वैश्विक फसल से डिजाइन प्रेरणा लेगी और इंटीरियर में मॉडर्न स्टैंडर्ड के अनुरूप नए फीचर्स की एक सीरीज हो सकती है। हालांकि मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप और गियरबॉक्स का संयोजन जारी रहेगा।