21 करोड़ की गाड़ी पर लगवाया 51 करोड़ रूपए की कीमत का नंबर

Bugatti Chiron

2021 बुगाटी Chiron की शुरुआती कीमत 2,990,000 डॉलर (21.8 करोड़ रूपए) है, जो कि रेंज-टॉपिंग सुपर स्पोर्ट 300+ वेरिएंट के लिए 3,900,000 डॉलर (28.4 करोड़ रूपए) तक जाती है

बुगाटी (Bugatti) ने साल 2016 के जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पहली बार Veyron की जगह लेने वाली Bugatti Chiron से पर्दा हटाया था। इसके बाद इस फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ने इस लक्जरी वाहन की केवल 500 यूनिट का  प्रोडक्शन किया। भारत में इस कार की कीमत की बात करें तो यह लगभग $3 मिलियन से शुरू होती है, जो वर्तमान में भारतीय मुद्रा में 21.86 करोड़ रुपये है।

इस कीमत से स्पष्ट है कि Bugatti Chiron का खरीददार केवल ज्यादा अमीर आदमी हो सकता है। हालांकि जिनके पास पैसा है, उनके लिए इतनी महंगी कार खरीदना या उसके लिए फैंसी नंबर प्लेट के लिए बड़ी बोली लगाना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे उदाहरण भारत सहित विदेशों की धरती पर भी अपनी कारों के लिए देखे जाते रहते हैं।

हाल ही में Bugatti Chiron के नंबर प्लेट को लेकर भी एक चौकानें वाली खबर आई है, जो कि इसके नंबर प्लेट से संबंधित है। यह खबर हमें यूट्यूब चैनल Mo Vlogs से प्राप्त हुई है, जिसमें बताया गया है कि व्हाइट कलर की इस बुगाटी कार के लिए करीब $7 मिलियन खर्च किए गए हैं, जो कि इस कार की कीमत से लगभग दोगुना है।

यह फैंसी रजिस्ट्रेशन संख्या दुबई से संबधित है, जो कि O 9 है और काफी प्रभावशाली है। अगर इस कीमत को भारतीय मुद्रा में बदला जाए तो इस नंबर प्लेट की कीमत लगभग 51 करोड़ रुपये है। बता दें कि दुंबई जैसी जगहों पर आजकल फैंसी नंबर प्लेट के लिए बड़ी बोली लगाना आम बात है और दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विशेष नंबर के लिए ज्यादा बोली लगाने वालों को यह संख्या प्रदान करती है।

इस तरह Bugatti Chiron के मालिक ने इस नीलामी प्रक्रिया में जीत के लिए $7 ​​मिलियन की अधिकमत बोली लगाई और इस तरह उसे यह नंबर प्लेट सौंपा गया है। इसके पहले हमने बलविंदर सिंह साहनी की भी खबर बताई थी, जिन्हें अबू सबा के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने अपनी रोल्स रॉयस के लिए नंबर D5 पंजीकरण संख्या खरीदी थी।

भारतीय व्यवसायी ने इस नंबर प्लेट के लिए करीब AED 33 मिलियन खर्च किए थे, जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 64.46 करोड़ रुपये है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह पहली बार नहीं है कि साहनी ने एक नंबर प्लेट के लिए इतने पैसे खर्च किए। उन्होंने अपने अन्य रोल्स रॉयस फैंटम के लिए O9 नंबर प्लेट भी प्राप्त की, जिसकी लागत उन्हें AED 25 मिलियन (49,900 करोड़) आई थी।

बता दें कि दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कुछ महीनों में एक बार विशेष नंबरों की नीलामी का आयोजन करती है और इस बोली में एक बार में करीब 300 बोलीदाता भाग ले सकते हैं। इस आयोजन में एक बार में करीब 80 विशेष नबंर प्लेट नीलामी के लिए रखे जाते हैं, जबकि इसी तर्ज पर भारत के भी विभिन्न राज्यों में आरटीओ द्वारा विशेष नंबर प्लेटों के लिए नीलामी का आयोजन किया जाता है।