BS6 Yamaha FZ 25 और FZ S हुई लॉन्च, कीमत 1.52 लाख से शुरू

Yamaha FZ 25 & FZ S

बीएस6 यामाहा FZ 25 और यामाहा FZ S दोनों बाइक 249 cc वाले इंजन से संचालित है और 20.8 PS की अधिकतम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं

यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने आज घरेलू बाजार में बीएस6 यामाहा FZ 25 और यामाहा FZ S को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन बाइक से फरवरी 2020 में पर्दा हटाया था और FZ 25 17 जुलाई से ग्राहकों के लिए शोरूम पर उपलब्ध है, जबकि FZ S की उपलब्धता की घोषणा बाद में की जाएगी।

बीएस6 FZ 25 की कीमत 1.52 लाख रूपए है, जबकि FZ S की कीमत 1.57 lakh रुपए तय की गई है। ग्राहकों के लिए FZ 25 मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है, जबकि FZ S को देशभर में पेटिना ग्रीन, व्हाइट वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू शेड्स के साथ खरीदा जा सकता है।

दोनों मोटरसाइकिल एक ही 249 cc वाले सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC 4-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 8,000 आरपीएम पर 20.8 PS की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। अपडेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया जाना जारी है।

Ymaha FZ 252

यामाहा FZ 25 और FZ S नेक्ड स्ट्रीटफाइटर्स को हल्के फ्रेम पर बनाया गया है, जिसका कुल वजन 153 किलो है। ये बाइक्स ड्यूल चैनल ABS सिस्टम से लैस हैं। हालांकि FZ S में रेग्यूलर FZ 25 की तुलना में कई अतिरिक्त बदलाव हैं। इक्वीपमेंट लिस्ट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

इसके अलावा बाइक को साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच, लंबी विंडस्क्रीन, हैंडल ग्रिप पर ब्रश गार्ड और स्पोर्टी गोल्डन व्हील है। FZ 25 सीरीज में स्पोर्टी हेडलैम्प और आक्रामक बॉडी पैनल इसके लुक को और भी दमदार बनाता है।

Ymaha FZ 251

मोटरसाइकिल के बेहतर एयरोडायनामिक के लिए इसमें लंबा विंड ब्लास्ट प्रोटेक्टर जोड़ा गया है। दूसरी ओर, ब्रश गार्ड, विशेष रूप से ठंड की स्थिति में और दुर्घटनाओं के दौरान हाथों की रक्षा करने में मदद करता हैं। हालांकि अभी भारत में यह देखा जाना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में FZ 25 सीरीज़ की बिक्री कैसी होगी।