TVS ने लॉन्च की बीएस6 TVS XL100, अभी खरीदें और 6 महीनें बाद दें EMI

Tvs XL 100 2

टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100) ने बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम प्राप्त किया, जिससे इसकी कीमत पहले मॉडल की तुलना में 3,500 रुपए ज्यादा है

लोकप्रिय घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100) को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस अपडेटेड टू-व्हीलर की खरीददारी पर एक आकर्षक ईएमआई स्कीम भी पेश कर रही है, जिसका नाम बाय नाउ पे आफ्टर सिक्स मंथ्स (Buy Now Pay After Six Months) है।

कंपनी की इस पेशकश के तहत अपडेट XL100 को खरीदने वाले ग्राहक ईएमआई शुरू होने से पहले छह महीने तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं और कुल कीमत का 75 फीसदी लोन ले सकते हैं। ये स्कीम ग्राहकों के लिए 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

इसके अलावा कंपनी ने एक और स्कीम पेश की है, जिसमें केवल 7,999 रुपये का भुगतान करना होगा और इसे केवल 51 रुपए के हर रोज की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। ग्राहक डीलरशिप पर इस ईएमआई का नकद भुगतान कर सकते हैं। टीवीएस ने XL100 को कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट, हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट और हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट स्पेशल के तीन एडिशन में पेश किया है और इसकी कीमत 43,000 रूपए से लेकर 46,000 रुपये के बीच है।

Tvs XL 100 1

सभी वेरिएंट को पावर देने के लिए 99.7cc के एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6,000rpm पर 4.5bhp की अधिकतम पावर और 3,500rpm पर 6.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है और इस टूव्हीलर की पेलोड कैपिसिटी 130 किलो है।

टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100) के फीचर्स में इंटीग्रेटेड किल स्विच, मोबाइल चार्जर, फ्यूल रिज़र्व इंडीकेटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, रोलओवर इंजन कट-ऑफ, लॉकेबल फ्यूल टैंक, LED डीआरएल और डुअल-टोन के साथ सेल्फ-स्टार्ट (i-Touchstart) आदि है। इसके अलावा फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम 15 प्रतिशत बेहतर माइलेज देता है। टीवीएस को उम्मीद है कि अपडेट होने के बाद नई TVS XL100 की खरीददारी कंपनी की सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करेगी।