भारत में BS6 TVS Scooty Zest 110 हुई लॉन्च, कीमत 58,460 से शुरू

Tvs Zest

ग्राहकों के लिए बीएस6 टीवीएस ज़ेस्ट 110 (TVS Scooty Zest 110) 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे रेड, ब्लू, पर्पल, ब्लैक, येलो और टर्काइस ब्लू शामिल हैं

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इस साल अप्रैल में अपनी स्कूटी टीवीएस ज़ेस्ट 110 (TVS Scooty Zest 110) के बीएस6 एडिशन का टीजर जारी किया था और अब कंपनी ने इस स्कूटी को बारतीय बाजार में उतार दिया है, जिसकी कीमत 58,460 रूपए से शुरू है। नई स्कूटी में इंजन के अलावा कोई बड़ा विजुअल अपडेट नहीं किया गया है।

यह स्कूटर दो वेरियंट- हिमालयन हाई सीरीज और मैट सीरीज में बाजार में उतारा गया है। कंपनी इस स्कूटी जेस्ट को जल्द ही भारत में पेश करना चाहती थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। कंपनी इस स्कूटी का प्रोडक्शन अपने होसुर प्लांट में करती है।

फीचर्स के रूप में जेस्ट 110 बीएस6 को एलईडी डीआरएल, बड़े एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, विशाल फ्लोरबोर्ड, बड़ी और आरामदायक सीट, सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल और आकर्षक टेल लैंप क्लस्टर के साथ सिंगल-पीस हेडलैंप अपफ्रंट के साथ एक जाना पहचाना डिज़ाइन मिला है।

Tvs Zest

टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट 110 के मुख्य बदलाव में इसका पॉवरप्लांट है, जो कि 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का एक अपग्रेड एडिशन है। यह इंजन भारत में लागू हुए सख्त बीएस6 उत्सर्जन मानकों का पालन करती है और 7.81 PS की पावर और 8.8 NM का टॉर्क जेनरेट करती है।

बीएस6 अपडेट के साथ स्कूटी को एक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम प्राप्त हुआ है, जो बेहतर परफार्मेंस देने और फ्यूल की बचत करने में मदद करता है। अपने बीएस4 मॉडल की तुलना में नया मॉडल थोड़ा कम पावर आउटपुट देता है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इससे इंजन की परफार्मेंस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Tvs Zest-2ग्राहक बीएस6 Zest 110 स्कूटर को रेड, ब्लू, पर्पल, ब्लैक, येलो और टर्काइस ब्लू 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जेस्ट 110 को ट्यूबलेस टायर भी मिले हैं, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये टायर फिसलन वाली जगह पर भी बेहतर ग्रिप देते हैं। स्कूटर आरामदायक चौड़ी सीट के साथ आता है और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक रियर मोनोशॉक के साथ बेहतर राइड और हैंडलिंग देता है।