बीएस6 TVS NTorq 125 की कीमत में हुई वृद्धि

Tvs Ntorq Race Edition

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा टेक्निकल इक्वीपमेंट से लैस स्कूटरों में से एक है और भारत की सड़कों पर इसका मुकाबला हीरो माएस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge) 125, होंडा एक्टिवा 125 और अप्रिलिया एसआर 125 (Aprilia SR 125) से है

टीवीएस मोटर्स कंपनी (TVS Motor Company) ने इस साल फरवरी में नए उत्सर्जन मानदंडों का पालन करते हुए अपने प्रमुख स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) को बीएस6 में अपडेट किया है और इसके कारण कीमतों में करीब 9,980 रुपए की वृद्धि हुई थी, लेकिन एक बार फिर से कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमत में मामूली वृद्धि की है।

बीएस6 NTorq 125 के एंट्री-लेवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत पहले 65,975 रुपये थी, जबकि डिस्क वेरिएंट को 69,975 रुपए में रिटेन किया जाता था। इसी तरह रेस एडिशन ट्रिम में टॉपिंग रेंज 72,455 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए में पेश किया गया था, लेकिन अब इन तीनों वेरिएंट की कीमत में केवल 910 रुपए की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने स्कूटर की कीमतों में वृद्धि के अलावा कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल अपडेट नहीं किया है। टीवीएस एनटॉर्क125 (TVS NTorq 125) भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा टेक्निकल इक्वीपमेंट से लैस स्कूटरों में से एक है और इसे फीचर्स के रूप में आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी टेल लैंप, डीआरएल, एक समर्पित स्मार्टफोन ऐप मिला है।

Tvs Ntorq Raceedition 1

स्कूटर में 124.8 cc फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000 rpm पर 9.38 PS की मैक्सिमम पावर 5,500rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 मॉडल की तुलना में नया स्कूटर का वजन 1.9 किलो ज्यादा है, जबकि कुल वजन 118 किलो है।

ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 220 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम है और रियर में स्टैंडर्ड 130 मिमी ड्रम ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ जुड़ा है। इस स्कूटर का भारत की सड़कों पर हीरो माएस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125), होंडा एक्टिवा 125 (Hond Activa 125) और अप्रिलिया एसआर 125 (Aprilia SR 125) से मुकाबला है।