भारत में BS6 TVS Jupiter का ZX Disc वेरिएंट हुआ लॉन्च

BS6 टीवीएस जुपिटर ZX वेरिएंट में जोड़ी गयी I-TOUCH टेक्नोलॉजी जो बैटरी लाइफ को बेहतर बनाता है और मेंटेनेंस फ्री सिस्टम प्रदान करता है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को ZX वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 69,052 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए तय की गई है। डिस्क ब्रेक राइडर की सेफ्टी को बढ़ाता है और बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन देता है।

कंपनी ने जुपिटर ZX डिस्क वेरिएंट को ‘i-TOUCHstart’ सिस्टम के साथ पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, i-Touchstart टेक्नॉलजी बिना क्रैंकिंग नॉइज के साइलेंट और इंस्टैंट स्टार्ट की सहूलियत देती है। यह एक अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्टार्ट टेक्नोलॉजी है जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने में भी काफी मदद करती है। यह ज्यादा ट्रैफिक की स्थिति में विशेष रूप से सहायक है और स्टार्ट/स्टॉप के लिए सबसे उपयुक्त है।

पावर की बात करें तो ज्यूपिटर जेडएक्स डिस्क ब्रेक को पॉवर देने के लिए 110 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल बीएस6 इंजन का इस्तेमाल किय़ा गया है। जो कि 7.5 बीएचपी की पावर और 8.4 एनएम टॉर्क देता है। जेडएक्स को आई-टच स्टार्ट के साथ इकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक मिलती है जो 15 प्रतिशत बेहतर माइलेज और स्थिरता प्रदान करती है। इंजन को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रखा गया है।

TVS Jupiter-2

स्कूटर में ज्यादा मजबूत अंडरबोन टाइप के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन है। स्टैंडर्ड के रूप में स्कूटर को 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं और बॉडी कलर ऑप्शन में मैट स्टारलाईट ब्लू, स्टारलाइट ब्लू और रॉयल वाइन शामिल हैं।

जुपिटर के प्रमुख फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प, 2 लीटर ग्लोव बॉक्स और मोबाइल चार्जर आदि शामिल है। टीवीएस जुपिटर कंपनी के अधिक सफल उत्पादों में से एक रहा है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में इसकी प्रमुख भूमिका रही है। नवंबर 2019 में बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया गया था, लेकिन डिस्क ब्रेक वैरिएंट पेश नहीं हुआ था। टीवीएस जुपिटर वर्तमान में खरीददारों के लिए बेस, जेडएक्स ड्रम, जेडएक्स डिस्क और क्लासिक वेरिएंट में उपलब्ध है और भारत में होंडा एक्टिवा 6 जी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर है। जुलाई 2020 में जुपिटर की 48,995 यूनिट की बिक्री हुई थी।

कीमत की बात करें तो स्कूटर के बेस एडिशन की कीमत 63,102 रूपए, जेडएक्स वेरिएंट की कीमत 65,102 रूपए, जेडएक्स डिस्क वेरिएंट की कीमत 69,052 रूपए और क्लासिक वेरिएंट की कीमत 69,602 रूपए है। जुपिटर का प्रमुख कॉम्पिटेटर होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत क्रमशः स्टैण्डर्ड और डीलक्स वेरिएंट के लिए क्रमशः 65,419 रूपए और 66,919 रूपए है।