भारत में BS6 Tata Hexa Safari Edition इस साल हो सकती है लॉन्च

Tata Hexa Safari edition3

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा हेक्सा सफारी एडिशन (Tata Hexa Safari Edition) को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया था

फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने व्यापक लाइनअप से हर एक को हैरान कर दिया था। कंपनी ने एक्सपो में टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट, ग्रेविटास  सहित एचबीएक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया था। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में हेक्सा के नए वर्जन को पेश किया था, जिसे सफारी एडिशन (Tata Hexa Safari Edition) का नाम दिया गया था।

हेक्सा सफारी एडिशन मूल रूप से हाल ही में बंद हुई क्रॉसओवर का एक नया एडिशन है। यहां महत्वपूर्ण बात ये भी है कि कंपनी ने हेक्सा और टाटा सफारी एसयूवी को नए उत्सर्जन मानदंडो के कारण बंद कर दिया है, लेकिन अब कंपनी सफारी एडिशन को पेश कर सकती है और इस एसयूवी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

इस तरह टाटा हेक्सा सफारी एडिशन (Tata Hexa Safari Edition) बीएस6 नार्म्स वाले डीज़ल इंजन से लैस होगा, जो कड़े उत्सर्जन के मानदंडों के साथ बाजार में वापसी करेगी। बीएस6 इंजन के अलावा, आने वाले मॉडल में कई स्टाइलिंग अपडेट किए जाएंगे।

हेक्सा सफारी एडिशन बीएस4 Hexa 4×4 वेरिएंट पर बेस्ड है, लेकिन यह ज्यादा आकर्षक स्टाइलिंग पैकेज के साथ आता है। हेक्सा के सफारी एडिशन में 4-व्हील ड्राइव का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इस कार के बाहरी पेंट को भी स्पेशल थीम दिया गया है और डार्क ग्रे रंग के एलॉय व्हील लगाए गए है।

इस क्रॉसओवर की सबसे बड़ी विशेषताओं में इसका शानदार पेंट जॉब है। इस पेंट जॉब के अलावा, हेक्सा सफारी एडिशन रूफ रेल के अपडेटेड सेट और बॉडी क्लैडिंग पर कॉन्ट्रास्टिंग पेंट के साथ आती है। इंटीरिटयर अपडेट एक्सटेरियर अपडेट की तुलना में कम है। इसमें डैशबोर्ड पर सफारी एडिशन बैज देखा जा सकता है और सीट्स के कलर को भी बदला गया है।

टाटा हेक्सा सफारी एडिशन हाल ही में बंद हुए मॉडल के 2.2-लीटर वाले डीजल इंजन के अपडेटेड बीएस6 इंजन से संचालित होगा। बीएस4 मॉडल में यह इंजन 4×4 संस्करण के लिए 156 पस की पावर और 400 NM की टॉर्क देता था। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध था। 4×2 वेरिएंट के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया था।