भारत में BS6 Suzuki V-Strom 650 XT हुई लॉन्च, कीमत 8.84 लाख

Suzuki Vstorm 650

बीएस6 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी अपने आउटगोइंग बीएस4 मॉडल की तुलना में ज्यादा महंगी है और इसके इंजन में बदलाव किया गया है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने आखिरकार देश में अपनी प्रमुख बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (Suzuki V-Strom 650 XT) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8.84 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए तय की गई है। बीएस6 अवतार में यह नई बाइक अपने बीएस4 एडिशन की तुलना में 1.38 लाख ज्यादा महंगी है।

बता दें कि इसके पहले सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के बीएस4 एडिशन की कीमत 7.46 लाख थी। कंपनी ने इस बाइक के बीएस6 एडिशन को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था, जिसके बाद अप्रैल में एक टीज़र जारी किया गया था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इस बाइक के लॉन्च में देरी हुई है।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी Koichiro Hirao ने कहा कि वी-स्ट्रॉम ने भारत में अपना स्वयं का अनुसरण किया है और इस एडवेंचर टूरर ने विभिन्न इलाकों में अपने आप को साबित किया है। यह वास्तव में कंपनी का एक उत्कृष्ट मॉडल है और हमें पूरा विश्वास है कि यह खरीददारों का ध्यान अपनी ओर खिचेंगी।

Suzuki Vstorm 650

अपडेटेड सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी एक अपग्रेड इंजन के साथ आती है जो 645 सीसी वाला 90-डिग्री, वी-ट्विन यूनिट है। य़ह इंजन 70 बीएचपी की पावर और 62 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि BS4 वर्जन की तुलना में बाइक के पावर में मामूली गिरावट देखी गई है, जबकि पीक टॉर्क पहले जैसा है।

बाइक का ईज़ी स्टार्ट सिस्टम इसे बेहतर राइडिंग की अनुमति देता है, जबकि डिजाइन और विजुअल के मामले में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी मे कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह अपने बीएस4 मॉडल की तरह है। सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी खरीददारों के लिए पर्ल ग्लेशियर व्हाइट और चैंपियन येलो के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Suzuki Vstorm 650-2

बाइक के प्रमुख बिट्स में लंबा विंडस्क्रीन, स्टेप-अप सीट, स्पोक व्हील्स के साथ फ्यूल टैंक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जर और 12-वोल्ट पावर सॉकेट मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी डिस्क के साथ ट्विन-पिस्टन कैलिपर मिलता है वहीं रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 260 मिमी सिंगल डिस्क आता है।

फ्रंट में इसे 19-इंच और रियर में 17-इंच के ब्रिजस्टोन बैटलएक्स एडवेंचर A40 टायर्स मिले हैं। अपडेटेड सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी का कुल वजन 216 किलोग्राम है। भारत में नई वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी कावासाकी वर्सेज 650 (Kawasaki Versys 650) के मुकाबले है, जिसकी कीमत 6.79 लाख (एक्स-शोरूम) है।