भारत में बीएस6 स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

skoda kodiaq

स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट में बीएस6 मानकों वाला 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि अक्टूबर या नवंबर 2021 के आसपास लॉन्च हो सकती है

भारत में बीएस6 स्कोडा कोडियाक का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन अब खबर है कि इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को बीएस6 मानकों में अपडेट करके फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। फेसलिफ्ट कोडियाक में बीएस6 मानकों वाला टीएसआई पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जबकि इसके पहले एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को इस साल अप्रैल 2021 में ग्लोबल लेवल पर प्रदर्शित किया गया था।

2021 स्कोडा कोडियाक को भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट यानि सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा और यह एसयूवी अपने पावरट्रेन को टिगुआन ऑलस्पेस के साथ साझा करेगी, जो कि 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन है। यह इंजन स्कोडा इंडिया के लाइन-अप में सुपर्ब और ऑक्टेविया सेडान में भी ड्यूटी करता है।

2.0-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और इसे स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। फेसलिफ्ट कोडियाक को एक अपडेट फ्रंट मिल रहा है, जिसमें क्रोम के साथ नई मल्टी-स्लैट बटरफ्लाई ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप की जोड़ी और नया एलईडी डीआरएल मिलने वाला है।

कोडियाक में नया फॉग लैंप्स और नया बंपर भी है जो एक बड़े एंड-टू-एंड मेश ग्रिल के साथ आता है। ग्लोबल लेवल पर एसयूवी को 17 इंच से लेकर 20 इंच के अलॉय व्हील की एक बड़ी सीरीज के साथ पेश किया जाता है, लेकिन भारत में केवल टॉप स्पेक वर्जन मिलने की संभावना है, जिसमें 20 इंच के बड़े व्हील होंगे।

एसयूवी के रियर सेक्शन को भी नए रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, स्कल्प्टेड टेलगेट, नए शार्प-लुकिंग रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स और मस्कुलर रियर बंपर के साथ अपडेट किया गया है और केबिन में भी कई जरूरी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि केबिन का ओवरआल लेआउट और डिज़ाइन पहले की तरह रखा गया है। एसयूवी में दो-स्पोक लैदर स्टीयरिंग व्हील मिल रहा है, जो सुपर्ब, ऑक्टेविया और नई कुशाक में देखा गया है।

फेसलिफ्ट कोडियाक में 9.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेन्टीलेटेड सीट का विकल्प भी दिया जाएगा और कार को ट्रंक-माउंटेड सबवूफर के साथ दस स्पीकर के साथ एक अपडेटेड कैंटन साउंड सिस्टम भी मिलने वाला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी फेसलिफ्ट कोडियाक की कीमत को किस तरह तय करती है।