BS6 Royal Enfield Himalayan की कीमत में हुई वृद्धि

RE Himalyan BS6

इसी साल की शुरूआत में लॉन्च हुई कम प्रदुषण फैलाने वाली ड्यूल स्पोर्ट मोटरसाइकिल अब 1,836 रूपये हुई मंहगी

बीएस 6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) की कीमत बढ़ा दी गई है। इस साल की शुरुआत में कम प्रदूषण फैलाने वाले ड्यूल स्पोर्ट मोटरसाइकिल की कीमत अब 1,836 रूपये अधिक हो गई है। कीमत में वृद्धि के अलावा, रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया है और इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स अछूते हैं।

ग्राहकों के लिए बीएस6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ग्रेनाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट, स्लेट ग्रे, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। अब ड्यूल स्पोर्ट मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,91,401 रूपए है। कंपनी ने सभी छः कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमतों में 1,836 रूपए की वृद्धि की है।

इस तरह हिमालयन के Granite Black कलर की कीमत 1,91,401 रूपए, Snow White कलर की कीमत 1,91,401 रूपए, Sleet Grey कलर की कीमत 1,94,155 रूपए, Gravel Grey कलर की कीमत 1,94,155 रूपए और Lake Blue कलर की कीमत 1,95,990 रूपए हो गई है।

RE Himalyan BS6 2

हिमालयन के फीचर्स और इक्वीपमेंट की बात करें तो यह 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील्स से लैस है और किसी भी इलाके में ड्राइविंग के लिए सक्षम है। रॉयल एनफ़ील्ड की इस एडवेंचर टूरर बाइक में फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक (2 पिस्टन कैलिपर के साथ), रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क (सिंगल पिस्टन के साथ), ड्यूल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर व्हील एबीएस डिएक्टिवेशन स्विच, रेट्रो डिज़ाइन का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि खूबियां मिलती है।

बीएस6 हिमालयन को पावर देने के लिए 411cc वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि एयर-कूल्ड यूनिट है और डीओएचसी सेटअप और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। ये यूनिट 6,500 Rpm पर 24.3 Bhp की पावर और 4,000-4,500 Rpm पर 32 Nm का टार्क जनरेट करता है।

Re Himalyan BS6 1

हालांकि भारत में रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयन का किसी बाइक के साथ सीधा मुक़ाबला नहीं है, लेकिन थोड़ी ज्यादा या कम कीमत चुका कर बजाज डोमिनर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और कावासाकी वर्सिस-एक्स300, हीरो एक्सपल्स 200 को खरीदा जा सकता है।