टेस्टिंग के दौरान BS6 Mahindra TUV300 आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

mahindra TUV 300-4

कार के ओवर ऑल सिल्हूट को नहीं बदला गया है, लेकिन TUV300 के डिजाइन में कुछ परिवर्तन किया गया है

महिंद्रा भारत में जल्द ही बीएस6 महिंद्रा टीयूवी300 (Mahindra TUV300) को लॉन्च कर सकती है और हाल ही में इसको टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इस एसयूवी के फ्रंट फेसिया में कुछ अपडेट दिखा है। यह कार चेन्नई में देखी गई है। हालांकि कार के ओवरआल सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तस्वीरों में कार के डिजाइन में परिवर्तन देखे जा सकते हैं और तीनों एंगल से साफ तौर पर देखा जा सकता है। फ्रंट फेसिया को सिक्स वर्टिकल स्लैटस के साथ रिडिजाइन किया हुआ ग्रिल और एक रिफ्रेश बम्पर मिलता है, जबकि साइड की ओर अलॉय व्हील का एक नया सेट देखा जा सकता है।

इसी तरह रियर में एक क्लीयर लेंस टेल लैंप का एक नया सेट दिखता है, जिसमें टेलगेट माउंटेड स्पेयर रिम है। बता दें कि अभी तक TUV300 को नए बीएस-6 नार्म्स में अपग्रेड नहीं किया गया था, लेकिन टेस्टिंग को मॉडल को देखे जाने के बाद यह उम्मीद बढ़ गई है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किय़ा जा सकता है।

mahindra TUV 300

इसके पहले यह कार 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित थी जो 100 PS की पावर और 240 NM के टार्क उत्पन करती थी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों शामिल थे। अब बीएस6 फार्म में यह रेसियो क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

बीएस6 TUV300 के लॉन्च होने पर इसकी कीमतों में थोड़ी बहुत वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और किआ सोनेट (Kia Sonet) और आगामी निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) के मुकाबले होगी।