भारत में BS6 Mahindra Mojo 300 ABS हुई लॉन्च, कीमत 1.99 लाख से शुरू

Mahondra Mojo-2

नई महिन्द्रा BS6 मोजो 300 (Mahindra Mojo 300) अपने BS4 वर्जन के मुकाबले कीमत में करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है और इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक महिन्द्रा मोजो 300 (Mahindra Mojo 300) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक एबीएस से लैस है और इसका इंजन पहले की तुलना में अब ज्यादा क्लीनर है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रूपए से शुरू होती है और BS4 वर्जन के मुकाबले अपडेटेड बाइक की कीमत करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है।

कंपनी ने इस बाइक को कुल मिलाकर चार कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, गार्नेट ब्लैक और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। ब्लैक पर्ल की कीमत 1.99 लाख रूपए, गार्नेट ब्लैक की कीमत 2.06 लाख रूपए और रूबी रेड और रेड एजेट की कीमत 2.11 लाख रूपए है।

डिजाइन और लुक मामले में नई बीएस6 मोजो 300 अपने आउटगोइंग बीएस4 मॉडल की तरह है, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। अपडेटेड मोजो बाइक पहले की तरह ड्यूल हेडलैम्प सेटअप, स्टेप-अप स्टाइल सिंगल-पीस सीट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और अलॉय व्हील के साथ है। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर नया ‘BS6’ का बैज दिया गया है।

Mahondra Mojo-2

नई मोजो को पावर देने के लिए 294.72cc सिंगल-सिलेंडर BS6-compliant इंजन लिक्विड-कूल्ड यूनिट मिला है जो DOHC सेटअप और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। नई मोजो 7,300 आरपीएम पर 25.35 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 25.96 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में पहले की तरह टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। मोजो 300 की सीट हाइट 815mm और फ्यूल-टैंक कपैसिटी 21 लीटर है। इस बाइक का मुकाबला प्रमुख रूप से रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) और बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) जैसी बाइक से है।

Mahondra Mojo

हालांकि महिंद्रा मोजो के स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसकी अन्य़ प्रतिद्वंदी बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250), रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350), यामाहा FZ 25 (Yamaha FZ25), केटीएम 250 ड्यूक (KTM 250 Duke) और सुजुकी गिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) भी है। महिंद्रा मोजो का मुकाबला बेनेली की Leoncino 250 से भी होगा, लेकिन यह अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं की गई है।