BS6 Mahindra Alturas की डिलीवरी इसी महीने होगी शुरू

Mahindra Alturas3

महिन्द्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) के बीएस6 वर्जन को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 28.69 लाख से रूपए से शुरू होकर  31.69 लाख रूपए तक है

घरेलू कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) ने अप्रैल में महिन्द्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) के बीएस6 अवतार को भारत में लॉन्च किया था और अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है। इस कार की डिलीवरी इसी महीने यानि जुलाई 2020 से शुरू होगी। कंपनी ने इस फ्लैगशिप SUV के लिए बुकिंग अप्रैल 2020 में शुरू कर दी थी।

Mahindra Alturas G4 को पावर देने के लिए पहले की तरह 2.2-लीटर वाले इनलाइन-4, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और अब यह इंजन बीएस6 मानकों का पालन करता है। यह इंजन 180 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क डेवलप करने में सक्षम है और इसमें 7-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है।

कंपनी इस कार को रियर-व्हील-ड्राइव के साथ-साथ 4-व्हील-ड्राइव के साथ भी पेश करती है, जबकि डिज़ाइन के मामले में अल्टूरस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेडलैम्प्स में HID लाइट्स के साथ डुअल पर्पस LED (DRLs और इंडिकेटर्स) हैं और फ्रंट ग्रिल में क्रोम एलिमेंट के साथ सिग्नेचर वर्टिकल स्लैट डिज़ाइन है।

कार का फ्रंट बम्पर काफी ऊंचा है और साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं। ओआरवीएम ड्यूल टोन में है और टर्न इंडिकेटर्स जुड़े हुए हैं। Mahindra Alturas के डाइमेंशन काफी बेहतर हैं और यह 4,850 मिमी लंबी, 1,950 मिमी चौड़ी और 1,845 ऊंची है। व्हीलबेस 2,865 मिमी है, जबकि कार में एक साथ 7 लोग सवार हो सकते हैं।

केबिन की बात करें तो बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया हैं और इसमें लेदर सीट पैकेज का हिस्सा है। सेंटर कंसोल में 7-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जिसमें बिल्ट-इन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पलकारप्ले कनेक्टिविटी है।

अल्टूरस की ड्राइवर सीट मेमोरी फ़ंक्शन के साथ आती है और इसमें सनरूफ भी है, जो इस एसयूवी के प्रीमियम-नेस को बढ़ाता है। टच-फ्री ऑपरेशन के साथ ग्राहकों को इलेक्ट्रिक टेलगेट भी मिलता है और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट के साथ ईबीडी, ईएसपी, रोलओवर सिस्टम, हिल क्लाइम्ब असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी शामिल हैं।