BS6 Jawa Motorcycles की डिलीवरी शुरू, पावर पहले से कम मिलेगी

Jawa Bs6 Delivery

जावा मोटरसाइकिल ने अपनी लाइनअप को bs6 में लॉन्च कर दिया है और अब इसमें पावर के साथ- साथ इसके वजन में भी बदलाव आया है

चूंकि देश भर में हेल्थ क्राइसिस के कारण बंद में मिली छूट का फायदा उठाते हुए जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycles) ने अपने बीएस6 नार्म्स वाले बाइक्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। इससे पहले कंपनी ने बंद लागू होने से पहले ही अपनी दो प्रमुख बाइक बीएस6 जावा क्लासिक (Jawa Classic) और बीएस6 जावा 42 (Jawa 42) की कीमतों की घोषणा की थी।

क्लासिक की कीमत सिंगल-चैनल ABS के साथ 1.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और ड्यूल-चैनल ABS मॉडल के लिए 1.82 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दूसरी ओर जावा 42 (Jawa 42) के सिंगल-चैनल ABS वर्जन के लिए 1.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और ड्यूल-चैनल ABS मॉडल के लिए 1.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल में पावर में मामूली कमी के अलावा एग्ज़्हॉस्ट के डिजाइन को बदल दिया है, जबकि ड्यूल-एग्ज़्हॉस्ट सेटअप समान है। अब मोटरसाइकिल का क्रोम फिनिश उपलब्ध नहीं है, जिससे प्रतीत होता है कि जावा ने ये बदलाव नए उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार मोटरसाइकिल को बनाने के लिए किए हैं। एग्जॉस्ट सिस्टम को अब एग्जॉस्ट डाउनवॉच पर एक छोटा अतिरिक्त कैटेलिटिक कन्वर्टर चैम्बर मिला है।

इस बदलाव ने ओवरआल एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम को लंबा कर दिया है। बाई ओर पाइप इंजन के नीचे से गुजरता है और इसके विपरीत दाईं ओर उभरता है। इस तरह अतिरिक्त लंबाई को रियर पर फैलाव के बिना समायोजित किया गया है। इसके अलावा यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नए सेटअप से एग्ज़्हॉस्ट पाइप की नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल कई ग्राहकों ने ग्राउंड क्लीयरेंस को लेकर शिकायत की थी।

अपने नए अवतार में दोनों जावा मोटरसाइकिल्स का वजन ज्यादा हो गया है और आउटगोइंग एडिशन की तुलना में 2 किलो ज्य़ादा है। बीएस6 अवतार में बाइक्स का इंजन 26.1 PS की पावर और 27.05 Nm का टार्क देता है जो की पहले 27 PS और 28 Nm का पावर आउटपुट देता था।