BS6 Isuzu D-Max V-Cross डीलरशिप पर पहुँचनी हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

BS6-Isuzu-Vcross.jpg

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस बहुत जल्द भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए तैयार है और इसका BS6 एडिशन डीलरशिप पर पहुंचने लगा है

इसुजु (Isuzu) भारत में बीएस6 मानकों वाली इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस (Isuzu D-Max V-Cross) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह डीलरशिप पर पहुँचने लगी है। भारत में पिछले साल बीएस6 मानको के लागू होने के बाद से ही वी-क्रॉस को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह पूष्टि हो चुकी है कि इसका बीएस6 मानकों वाला एडिशन फिर से भारतीय बाजार में वापसी करने जा रहा है।

हालांकि यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसुजु भारत में नई जेनरेशन वी-क्रॉस को लॉन्च करने की योजना नहीं बना रही है, जो वर्तमान में कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। इसके बजाय पुराने पीढ़ी की मॉडल को भारत में पेश किया जाएगा, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी भारत की सड़कों पर देखा गया है।

तस्वीरों के अनुसार इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पहले की तरह बीएस6 में अपडेट किए गए 1.9-लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 150 एचपी की पावर और 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और बीएस4 अवतार में इसे केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था।

BS6 Isuzu Vcross-3

 

बीएस4 मॉडल में 2.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (134 एचपी/320 एनएम) को पेश किया गया था। यह यूनिट 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ विशेष रूप से जोड़ा गया था, लेकिन इसके पेश किए जानें की उम्मीद नहीं है। हालांकि वी-क्रॉस में कम रेंज वाले गियरबॉक्स के साथ ही 4×4 सिस्टम भी मिलने की संभावना है।

फीचर्स की बात करें तो इस लाइफस्टाइल पिकअप को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी परपज स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक डिजिटल एमआईडी, पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप आदि मिलते हैं, जबकि सेफ्टी में इसे डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट सीट), रियर पार्किंग कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलेंगे।

BS6 Isuzu Vcross-2

 

बीएस4 अवतार में डी-मैक्स वी-क्रॉस की कीमत 16.55 लाख से लेकर 19.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) थी, लेकिन अपडेट के बाद इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है। इसुजु जल्द ही बीएस6 मानकों वाले एमयू-एक्स एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।