भारत में Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपए

Honda Hornet 2.0-8

होंडा हॉर्नेट 2.0 को USD फोर्क्स, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल-चैनल ABS सिस्टम मिला है, जबकि यह एक नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने आखिरकार भारत में अपनी 200 सीसी बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) को लॉन्च कर दिया है। इसके पहले कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर जारी किया था, जो कि नेक्ड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। कंपनी ने भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद CB हॉर्नेट 160R को लॉन्च नहीं किया था।

हालांकि कंपनी ने हाल ही में होंडा एक्सब्लेड (Honda xBlade) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया है। दरअसल होंडा की प्रमुख कॉम्पिटेटर हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 200R और Xpluse सीरीज के साथ 200 सीसी मोटरसाइकिल रेंज को आगे बढ़ाया है। इसलिए होंडा भी इसी रणनीति का अनुसरण करती है। इस बाइक का कुल वजन 142 किलो है, जबकि सीट की ऊंचाई 790 मिमी है।

होंडा ने भारत में अपनी बीस साल की उपस्थिति को सेलिब्रेट करते हुए हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च किया है और यह 180 सीसी से 200 सीसी सेगमेंट में बड़े कॉम्पिटेशन करने के लिए तैय़ार है। नए आर्टिटेक्चर पर बेस्ड यह बाइक 184.4 सीसी वाले एचईटी पीजीएम-एफआई इंजन से लैस है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.26 पीएस की पावर जेनरेट करती है और इसे पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Honda Hornet 2.0-7

कंपनी ने बाइक के साथ क्लास-लीडिंग मिड-रेंज टॉर्क और परफॉर्मेंस होने का भी दावा किया गया है, जबकि इंस्ट्रूमेंट कंसोल में बैटरी वोल्ट मीटर भी देखा जा सकता है। बाइक की प्रमुख विशेषताओं में ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS सिस्टम, गोल्डन कलर का सेगमेंट-फर्स्ट डाउन फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, सील्ड चेन, टैंक एक्सटेंशन, 140 मिमी चौड़ा रियर टायर और 110 मिमी फ्रंट और इंजन स्विच और हजार्ड स्विच शामिल है।

अन्य फीचर्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लैंप और एलईडी ब्लिंकर शामिल हैं। HET के सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ नई Honda Hornet 2.0 BS6 में स्प्लिट सीट्स, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, अलॉय फुटपेग्स, स्पोर्टी मफलर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्यूल टैंक पर की-होल जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसे चार कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है।

Honda Hornet 2.0-11

होंडा ने हॉर्नेट 2.0 को मूलरूप से युवाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया है। होंडा ने हॉर्नेट 2.0 की कीमत 1.26 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की और यह अगले महीने के पहले सप्ताह से उपलब्ध होगी।