बीएस6 अवतार में होंडा ग्राज़िया 125 (Honda Grazia 125) की कीमत लगभग 70,000 रुपये होगी और इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq), अप्रिलिया एसआर 125 (Aprilia SR 125) और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street 125) से होगा
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपने बीएस6 अवतार वाली होंडा ग्राज़िया 125 (Honda Grazia 125) का एक वीडियो टीजर जारी किया, जिसमें इस बात की पूष्टि हुई, कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके पहले कंपनी भारत में एक्टिवा (Activa), एक्टिवा 125 (Activa 125) और डियो (Dio) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर चुकी है।
टीज़र वीडियो से पता चलता है कि बीएस6 Grazia में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा अपग्रेड और सुविधाएं होंगीं और शायद इसीलिए Honda को नई ग्रेजिया को लाने में इतना वक्त लगा है। बीएस6 ग्रेज़िया मूलरूप से 125 एक्टिवा पर बेस्ड होगा, जो कि अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टियर होगा।
टीज़र वीडियो में दिखा है कि स्कूटर के नए एलईडी हेडलैंप को एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ जोड़ा गया है, जो बीएस6 डियो की झलक देता है। नई ग्राजिया को अपग्रेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त होगा और एक अलग वॉच व रेंज इंडिकेटर मिलेगा, जो संभवतः ओडोमीटर, दो ट्रिप-मीटर, रियल-टाइम और औसत फ्यूल कैपिसिटी को प्रदर्शित करेगा।
अपडेटेड स्कूटर को पॉवर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाले 124 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा। इस इंजन को पिछले साल अपडेटेड एक्टिवा 125 के साथ लॉन्च किया गया था। यह यूनिट 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क डेवलप करता है। इंजन को एसीजी स्टार्टर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ-साथ साइड-स्टैंड इंजन इमोबिलाइज़र भी मिलेगा, जबकि ब्रेकिंग में ड्रम और डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड के रूप में होगा।
सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में थ्री-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल होगा। उम्मीद है कि बीएल6 ग्राज़िया 125 की कीमत लगभग 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी और इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq), अप्रिलिया एसआर 125 (Aprilia SR 125) और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street 125) से होगा।