जल्द लॉन्च होगी BS6 Hero Xtreme 200S, वेबसाइट पर हुई अपडेट

BS6 hero Xtreme 200S

हीरो ने हीरो एक्सट्रीम 200एस को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है और कमिंग सून लिखा है, जिससे स्पष्ट है कि यह बाइक जल्द ही खरीददारों के लिए उपलब्ध होगी

घरेलू निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जल्द ही भारत में अपनी हीरो एक्सट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S) के बीएस6 अवतार को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है और कमिंग सून लिखा है, जिससे स्पष्ट है कि यह बाइक जल्द ही खरीददारों के लिए उपलब्ध होगी।

बताय़ा जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में उतार देगी। अब तक हीरो ने इस बाइक को बीएस6 में अपडेट नहीं किया था, लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द ही बीएस6 इंजन के साथ यह बाइक भारतीय शोरूम को हिट करेगी।

बता दें कि Hero Xtreme 200S हीरो मोटोकॉर्प के Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन है और इसे पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसका फ्यूल टैंक 12.5 लीटर का था, जबकि कर्ब वेट 149 किलोग्राम है।

Honda Hornet 2.0 vs Hero Xtreme 200S

डायमेंशन की बात करें तो 2062 मिमी लंबी, 778 मिमी चौड़ी और 1106 मिमी ऊंची है, जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर है। ब्रेकिंग फीचर्स में Hero Xtreme 200S के फ्रंट में 276 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया है, जबकि रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है।

बाइक का बीएस4 मॉडल 200 सीसी वाले एयर-कूल्ड इंजन से संचालित था, जो कि 8,000 आरपीएम पर 18 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर  17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता था। बाइक का बीएस4 मॉडल 5-स्पीड गियरबॉक्स के ट्रांसमिशन से लैस था। बीएस4 मॉडल S के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स दिया है, जबकि रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस है।

बताया जा रहा है कि नए मॉडल में बीएस6 अवतार में इंजन के अलावा कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और इसे ऑयल-कूलर मिलेगा, जो BS6 Hero Xpulse 200 में मिलता था। बीएस4 म़ॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Hero Xtreme 200S मोटरसाइकिल की कीमत में वृद्धि होगी।