BS6 Hero Xtreme 200S की कीमत हुई लीक, जल्द होगी लॉन्च

BS6 hero Xtreme 200S

हीरो एक्सट्रीम 200एस को हाल ही में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे उम्मीद है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

भारत में जल्द ही हीरो एक्सट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमतों का खुलासा हो गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही देश में Xtreme 200R के फेयर सिबलिंग का कम प्रदूषण फैलाने वाला मॉडल लॉन्च करेगी।

दरअसल Xtreme 200S के BS6 मॉडल को इस साल अप्रैल में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की आधिकारिक वेबसाइट पर डाला गया था, लेकिन इस मोटरसाइकिल को वेबसाइट से हटा लिया गया था और भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसके लॉन्च में भी देरी हुई है, लेकिन अब कंपनी इसे लॉन्च करने को उत्सुक दिख रही है।

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BS6 Hero Xtreme 200S की कीमत 1,15,714 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी। नई Xtreme 200S में सबसे बड़ा बदलाव इसका इंजन होगा और हीरो मोटोकॉर्प उसी 200 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो बीएस6 एक्सपल्स 200 (BS6 Xpulse 200) में देखा गया है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी ऑयल-कूलर के साथ आगे बढ़ती है या नहीं।

hero xpulse 200

 

पावर ​आउटपुट की बात करें तो BS6 Xtreme 200S में 17.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 16.4 एनएम का पीक टॉर्क हो सकता है। हम नई Xtreme 200S में किसी भी महत्वपूर्ण विजुअल अपग्रेड की भी उम्मीद नहीं कर रहे हैं और यह फुल-एलईडी हेडलाइट, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक-आउट इंजन और एलॉय व्हील से पहले की तरह लैस रहेगी।

हीरो मोटोकॉर्प नई मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में भी कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। इसलिए फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क होंगे और सस्पेंशन को संभालने के लिए रियर में 7-वे एडजेस्टेबल मोनोशॉक होगा। ब्रेकिंग में फ्रंट में 276 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी की डिस्क होगा, जबकि बाइक सिंगल-चैनल ABS भी लैस होगी।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में अक्टूबर 2020 में बेची गई बाइक के आकड़ों को जारी किया है, जिसमें कंपनी ने 8 लाख से भी ज्यादा यूनिट को पार कर लिया है। नई एक्सट्रीम के साथ कंपनी को कई उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि इसके लॉन्च होने के बाद कंपनी की बिक्री में और भी उछाल आएगा।