भारत में BS6 Force Trax Cruiser और Toofan हुआ लॉन्च, कीमत 11 लाख रूपये से शुरू

Force trax toofan

भारत में कई महिनों के लम्बे इंतजार के बाद फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने अपने बीएस-6 ट्रेक्स क्रूजर और तूफान को किया लॉन्च

साल 2020 में बीएस-6 मानक की शुरूआत के साथ ही भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को कई सारें वाहनों को बन्द करना पड़ा। बीएस-6 मानक पर कई वाहनों को अपडेट करके भी बाजार में लाया गया है। कई कंपनियों ने अपने वाहनों को बीएस-6 के समान बनाने की योजना तो बनाई लेकिन आने वाली महामारी से बेखबर थे। पुणे की कंपनी फोर्स ने फरवरी, 2020 में आयोजित ऑटो एक्सपो में बीएस-6 ट्रेक्स पैसेन्जर केरियर को लॉन्च करने की बात कही लेकिन वो अभी तक उसको लॉन्च नहीं कर पायी। फोर्स मोटर्स ने BS6 Trax के लॉन्च की घोषणा की है।

2020 फोर्स ट्रेक्स चार वैरिएंट में उपलब्ध है – ट्रेक्स क्रूजर, ट्रेक्स कूजर डीलक्स, ट्रेक्स तूफ़ान और ट्रेक्स तूफ़ान डीलक्स। ट्रेक्स के डीलक्स और नान डीलक्स में जो सबसे बड़ा अन्तर है वो ये है कि एक में एयर कंडिशनर है और दूसरे वैरिएंट में एसी नहीं है। इसकी कीमत 11 लाख रूपये (एक्स शॉरूम) से शुरू होती है।

बीएस-6 इंजन के अलावा अपडेटेड ट्रेक्स वैरिएंट ज्यादा दमदार इंजन के साथ आता है। इसकी बॉडी लम्बी होने के साथ ही चौड़ी भी है, इसके भीतर प्रीमियम इंटीरियर, नये सुरक्षा फिचर्स जैसे एबीएस ईबीडी के साथ नया चेसिस भी है। डिजाइन और डाइमेन्शन की बात करें तो सभी 4 वैरिएंट एक जैसे ही हैं। इनकी लम्बाई 5,120 mm, चौडाई 1,818 mm, ऊंचाई 2,027 mm, व्हीलबेस 3,050 mm और लेडन ग्राउण्ड क्लीयेरेन्स 160 mm का है। इसमें 15 इंच के पहिये आते हैं और फ्यूल टैंक की क्षमता 63.5 लीटर की है।

Force Trax BS6 Price List
Variant Price (ex-showroom)
Cruiser (9+D) Rs. 11,00,666
Cruiser (12+D) Rs. 11,18,542
Cruiser Deluxe (9+D) Rs. 12,78,418
Cruiser Deluxe (12+D) Rs. 12,88,751
Toofan (11+D) Rs. 11,06,534
Toofan Deluxe (11+D) Rs. 12,83,523

Force Cruiser_

गाड़ी का चैचिस सी सेक्शन प्रकार का है, फ्रंट एक्सल इंडिपेन्डट है, जबकि रियर में बीम एक्सल यूनिट है। फ्रंट में सस्पेंशन सिस्टम स्वतंत्र डबल विशबोन के माध्यम से है, जबकि पीछे बीएस 6 ट्रैक्स में लीफ स्प्रिंग यूनिट है। इसमें पावर स्टीयरिंग आता है। सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड के रूप में EBD के साथ ABS मिलता है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

बीएस-6 फोर्स ट्रेक्स में 2.6 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन आता है। कॉमन रेल डीजल इंजन मर्सडिज के इंजन से लिया गया है। इसका इंजन 3200 rpm पर 90 hp की पावर और 1400-2400 rpm पर 250 nm का टार्क जेनेरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आता है।

Force Cruiser_-2

बीएस-6 ट्रैक्स में इंटीरियर को अपडेट किया गया है। इसमें नई सीट के साथ नया डेशबोर्ड और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इंटीरियर को ड्यूल टोन कलर में दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर और टैकोमीटर है। फ्यूल लेवल, इंजन का तापमान और अन्य इंडिकेटरस गाड़ी में दिये गये हैं। गाड़ी में बैठने की क्षमता अलग अलग वैरिएंट में अलग अलग हिसाब से है। बीएस-6 ट्रेक्स क्रूजर 13 सीटर (12 + ड्राइवर) और 10 सीटर (9 + Driver) में आता है। वहीं बीएस-6 ट्रेक्स तूफान केवल 11+D सिंटिग विकल्प के साथ आता है।