भारत में BS6 BMW G310R और G310GS हुई लॉन्च, कीमत 2.45 लाख से शुरू

bs6 BMW g310gs3

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आखिरकार अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली BS6 G 310 ट्विन मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है

BMW Motorrad India ने आखिरकार भारत में अपनी एंट्री-लेवल बाइक बीएमडब्ल्यू G 310 R और बीएमडब्ल्यू G 310 GS मोटरसाइकिलों के बीएस 6 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के लॉन्च की उम्मीदें बहुत पहले की जा रही थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है, जबकि कंपनी ने इनकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

कीमत की बात करें बीएमडब्ल्यू G 310 R के लिए 2.45 लाख रुपये तय की गई है, जबकि G 310 GS के लिए 2.85 लाख रुपये तय की गई है। इस तरह यह बाइक भारत में अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर केटीएम ड्यूक 390 और केटीएम 390 एडीवी से सस्ती है। जी 310 जीएस एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जबकि 310 आर नेकेड स्ट्रीटफाइटर है।

इस बारे में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने कहा कि ये दोनों बाइक कंपनी के लिए भारतीय बाजार में शीर्ष पर रही हैं और इन्हें युवाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। ये दोनों बाइक अपने सेगमेंट को नए सिरे परिभाषित करेंगे।
बीएस6 अपग्रेड के साथ बाइक में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जिसमें कुछ मामूली कोस्मेटिक परिवर्तन शामिल हैं। इन बाइक्स के लिए बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस मॉडल से कई विशेषताओं को लिया गया है, जिसमें आक्रामक फ्रंट फेसिया, सिग्नेचर विंडस्क्रीन आदि शामिल है। नई G310 जीएस को एडजेस्टेबल क्लच लेवल और हैंडब्रेक लीवर से लैस किया गया है।

Bmw g310gs and g310r

G 310 ट्विन के कुछ प्रमुख अपडेट्स में शार्पर और मस्कुलर डिज़ाइन, फुल-एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल, ऑरेंज फ्रेम और एलॉय, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल्डन फ्रंट सस्पेंशन, एग्जॉस्ट पाइप और हॉरिजॉन्टल रियर फेंडर शामिल हैं। बाइक को ब्लैक विद सिल्वर, ब्लू और रेड हाइलाइट्स मिले हैं, जबकि ट्यूबलर स्पेस फ्रेम को रेड कलर के साथ चित्रित किया गया है।

बाइक को मिले कुछ डिज़ाइन एलिमेंट आमतौर पर केटीएम मोटरसाइकिल पर देखी जाने वाली सुविधाओं से प्रेरित हैं। फ्यूल टैंक पर बड़ा जीएस का लोगो अब पहले की तुलना में ज्यादा बड़ा है, और ब्रेक के दोनों तरफ एक स्टीकर लगा हुआ है। बाइक में आगे की तरफ गोल्ड कलर के के यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है।

bs6 BMW g310gs2

BS6 G 310 ट्विन को पावर देने के लिए उसी BS6 इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वर्तमान में TVS Apache RR 310 में ड्यूटी पर है। यह एक 313cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड यूनिट है जो 9,500 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक की मैक्सिमम स्पीड 143 किमी प्रति घंटा है।

बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS बीएस 6 वेरिएंट के लिए प्री-बुकिंग 50 हजार रुपये में खुली है। खरीरदार बाइक्स को ऑनलाइन या निकटतम बीएमडब्लू डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। सभी बीएमडब्लू मोटरसाइकिल तीन साल या अनलिमिटेड किमी के लिए एक मानक वारंटी के साथ आते हैं और सड़क के किनारे सहायता के साथ चौथे और पांचवें वर्ष में वारंटी का विस्तार किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया लोन की सुविधा की भी पेशकश कर रही है।