BS6 BMW G 310 R और G 310 GS फेसलिफ्ट का टीजर हुआ जारी, जल्द होंगी लॉन्च

Bmw G310 GS

BMW G310 R और G310 GS BMW Motorrad की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हैं और इन्हें उसी प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है जिस पर टीवीएस अपाचे RR 310 है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) लंबे समय से बीएस6 नार्म्स वाले बीएमडब्ल्यू BMW G 310 R फेसलिफ्ट के साथ-साथ इसके एडवेंचर टूरिंग सिबलिंग G 310 GS पर भी काम कर रहा है। बाइक्स को लेकर यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि हाल ही में Bavarian automaker डीलरशिप ने दोनों बाइक के लिए अनौपचारिक रूप से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

हालांकि बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अब अंततः पुष्टि की है कि बुकिंग आधिकारिक तौर पर आगामी दोनों बाइक में से एक के लिए शुरू की गई है, जिसमें G 310 R है। बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक की एक नई टीज़र तस्वीर जारी की है, जो इस मोटरसाइकिल के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा करती है। टीज़र तस्वीर से पता चलता है कि कंपनी ने ऑरेंज कलर का उपयोग बड़े पैमाने पर किया है। अलॉय व्हील के साथ ही फ्रेम को भी ऑरेंज कलर में रखा गया है। इस बाइक के ट्रीटमेंट को देखकर प्रतीत होता है कि यह केटीएम मोटरसाइकिल से प्रेरित है।

बता दें कि इसके पहले भी G 310 R और G 310 GS को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और टेस्टिंग मॉडल का भी वर्तमान मॉडल की तरह फ्रंट सस्पेंशन गोल्ड कलर का है। G 310 R के टीज़र इमेज में ‘रिन्यूड’ का टैगलाइन दिया गया है, जिससे स्पष्ट है कि इसे नए तरीके से परिभाषित किया जा रहा है। इसलिए कंपनी इसे फेसलिफ्ट मॉडल कह रही है।

Bmw G310 GS-4

बाइक की बॉडी और इंजन में बदलाव के अलावा G 310 ट्विन को इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया एग्जास्ट पाइप और रिडिजाइन किया गया हेडलाइट्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी बीएमडब्लू ने बाइक के इक्वीपमेंट लिस्ट की पुष्टि नहीं की है।

G 310 R और G 310 GS दोनों को पॉवर देने के लिए पहले की तरह ही 313 सीसी वाले लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि बीएस6 मानकों के अनुरूप होगा और यह इंजन टीवीएस अपाचे आरआर 310 में भी ड्यूटी पर है। यह यूनिट 34 पीएस की मैक्सिमम पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।

Bmw G310 GR

आपको बता दें कि आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने जा रही G 310 ट्विन बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बाद बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनी रहेंगी और इसका मुकाबला नेक्ड स्ट्रीटफाइटर केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) के साथ-साथ केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) और रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) से होगा।