BS6 BMW G 310 R और G 310 GS 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च

Bmw G310 GS

कई अटकलों के बाद बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आखिरकार अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है

BMW Motorrad भारत में 8 अक्टूबर को अपनी एंट्री-लेवल बाइक बीएमडब्ल्यू G 310 R और बीएमडब्ल्यू G 310 GS  मोटरसाइकिलों के बीएस 6 वेरिएंट को लॉन्च करेगा। इस बाइक के लॉन्च की उम्मीदें बहुत पहले की जा रही थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है। कंपनी ने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

G 310 ट्विन के कुछ प्रमुख अपडेट्स में शार्पर और मस्कुलर डिज़ाइन, फुल-एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल, ऑरेंज फ्रेम और एलॉय, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल्डन फ्रंट सस्पेंशन, एग्जॉस्ट पाइप और हॉरिजॉन्टल रियर फेंडर शामिल हैं। इनमें से कुछ डिज़ाइन एलिमेंट आमतौर पर केटीएम मोटरसाइकिल पर देखी जाने वाली सुविधाओं से प्रेरित हैं।

BS6 G 310 ट्विन को पावर देने के लिए उसी BS6 इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वर्तमान में TVS Apache RR 310 में ड्यूटी पर है। यह एक 313cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, DOC यूनिट है जो 9,700 आरपीएम पर 33.53 बीएचपी की पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

BMW G310gr and g310gs-2हालांकि बीएमडब्लू ब्रांड जो कि नाम से ही प्रीमियम लगता है, लेकिन कंपनी इस बार विशेष रूप से एंट्री-लेवल जी 310 R और  G 310 GS बीएस 6 मोटरसाइकिलों के लिए ज्यादा व्यावहारिक कीमत निर्धारण नीति को लागू कर सकती है। इससे कंपनी ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को लुभाने का प्रयास करेगी और सौदे को आकर्षक बनाने का प्रयास करेगी। हालांकि BS6 वेरिएंट की कीमत BS4 मॉडल से अधिक होगी, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कम हो सकती है।

उदाहरण के लिए, अगर हम G 310 R नेकेड स्ट्रीटफाइटर के बारे में बात करें तो तो इसके BS4 मॉडल की कीमत 2.99 लाख रुपये थी। इसकी तुलना में बाइक की प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी केटीएम 390 ड्यूक बीएस6 की कीमत 2.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसी तरह G 310 GS एडवेंचर टूरर के बीएस 4 मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये थी। इसके प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी केटीएम एडवेंचर 390 बीएस 6 की कीमत 3.04 लाख रुपये है। G 310 GS का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से भी है जिसकी शुरुआती कीमत 1.94 लाख रुपये है।

Bmw G310 GR

इस तरह बीएमडब्ल्यू G 310 ट्विन के लिए एक मिडवे प्राइसिंग पॉइंट चुन सकती है, जो निवर्तमान बीएस 4 मॉडल की कीमत और मौजूदा प्रतिद्वंद्वियों की कीमत के बीच हो। यह उन ग्राहकों के लिए बाइक को अधिक सुलभ बना देगा जो बीएमडब्ल्यू नेमप्लेट के साथ जाना चाहते हैं। कंपनी ने इन बाइक्स के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी।

 

बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS बीएस 6 वेरिएंट के लिए प्री-बुकिंग 50 हजार रुपये में खुली है। खरीरदार बाइक्स को ऑनलाइन या निकटतम बीएमडब्लू डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। प्री-बुक का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को विशेष ईएमआई स्कीम का लाभ मिल सकता है, जो कि हर माह केवल 4,500 रुपये है।