BS6 Bajaj Dominar 250 और 400 की कीमत में हुई वृद्धि

bajaj Dominar 400-2

बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनर 250 को लॉन्च करने के बाद पहली बार इसकी कीमत में वृद्धि की है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में बजाज डोमिनॉर 250 (Bajaj Dominar 250) को लॉन्च किया था, जो कि बजाज डोमिनॉर 400 (Bajaj Dominar 400) का छोटा वर्जन है। इस नई बाईक की शुरूआती कीमत 1.60 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) थी, जो कि अब बढ़ा दी गई है। बजाज ऑटो ने पहली बार इस बाइक की कीमतों में वृद्धि की है, जबकि इसके साथ-साथ डोमिनॉर 400 की कीमत में भी वृद्धि की गई है।

इस बाइक को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसका सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250), यामाहा एफजेड25 (Yamaha FZ25), केटीएम 250 डयूक (KTM 250 Duke) और हुस्कवर्ना 250 (Husqvarna 250) से है। कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में अब 4090 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है।

इस तरह डोमिनार 250 की शुरूआती कीमत कीमत 1.64 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। कीमतों की वृद्धि के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने डोमिनॉर 250 के साथ ही डोमिनॉर 400 की कीमत को भी 1507 रूपये बढ़ा दिया है, अब नयी कीमत 1,96,258 रूपये है जो कि पहले 1,94,751 रूपये थी। अप्रैल 2020 में बीएस-6 मॉडल के लॉन्च के बाद पहली बार कीमतों में पहली बढ़ोतरी है।

bajaj Dominar 400

डोमिनॉर 400 बीएस-6 मॉडल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan), केटीएम 250 डयूक (KTM 250 Duke) और सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) से है। बजाज डोमिनर एक स्पोर्ट टूरर बाइक है जो कि चलाने में जितनी आरामदायक है, परफोर्मेन्स में उतनी ही दमदार है, जिसे नये फीचर्स से लैस किया गया है।

बजाज डोमिनॉर 250 के कई इक्वीपमेंट डोमिनॉर 400 से लिए गए हैं। 180 किलों के वजन के साथ इस बाइक का फ्यूल टैंक 13 लीटर का है। बजाज डोमिनर 250 भारत में कैनयन रेड और वाइन ब्लैक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बाइक के साथ हैडलैम्प आल एलईडी यूनिट है। इसमें ट्विन बैरल एग्जॉस्ट और आल न्यू डिजिटल कलस्टर मिलता है।

dominar 250

डोमिनॉर 250 को पावर देने के लिए 250 सीसी वाला इंजन ड्यूक से लिया गया है, जो कि 248.77 सीसी सिंगल सिलेण्डर, लीक्विड कूलड, डीओएचसी यूनिट है और 8500 rpm पर 25 hp की पावर और 6500 rpm पर 23.5 nm का टार्क उत्पन करता है। ये बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है जो बेहतर परफोरमेन्स और कम पेट्रोल में ज्यादा माईलेज के साथ ही थ्रोटल रिस्पोन्स देता है। इसके विपरीत 400 मॉडल 373 सीसी, सिंगल सिलेण्डर, लिक्विड कूलड इंजन है जो 39.4bhp की  पावर और 35 Nm का टार्क उत्पन करता है।