फेस्टिव सीजन में TVS Sport को 11,111 रुपए में ले आएं घर

TVS Sport

टीवीएस अपने बाइक टीवीएस स्पोर्ट की खरीद पर आकर्षक वित्त स्कीम की पेशकश की है, जिसके तहत लो-डाउन पेमेंट और लो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है

फेस्टिव सीजन वाहनों की खरीददारी के लिहाज से सबसे बेहतर होता है और तमाम कंपनियां खरीददारों को आकर्षित करने के लिए कई आकर्षक स्कीम की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें भारतीय दोहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ((TVS Motor Company) भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप कोई सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने के इच्छुक हैं तो आप टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) को घर ला सकते हैं।

दरअसल टीवीएस मोटर कंपनी भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली अपनी कम्यूटर बाइक टीवीएस स्पोर्ट की खरीद पर आकर्षक वित्त स्कीम की पेशकश की है, जिसके तहत लो-डाउन पेमेंट और लो-कॉस्ट EMI का विकल्प दिया जा रहा है और आप केवल 11111 रुपए की डाउन पेमेंट करके बाइक को घर ला सकते हैं।

इसके अलावा बाइक की खरीद पर इस फेस्टिव सीजन में 100 फीसदी लोन सुविधा केवल 1,555 रुपये की मासिक EMI पर पा सकते हैं। कंपनी के डीलरशिप ग्राहकों को बाइक की खरीद पर कई उपहार भी दे रही है, जिसके बारे में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अच्छे से जानकारी हासिल की जा सकती है।

tvs sport

आपको बता दे कि TVS Sport को भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का खिताब प्राप्त है, जो कि 110.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। TVS Sport की लंबाई 1950 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है।

स्पोर्ट का व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर है, जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 110 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है, जबकि रियर 5-स्टेज एडजस्टेबल सस्पेंशन से लैस है। बाइक में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है, जो कि 7.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है। बाइक की शोरूम कीमत 54,850 रुपये से लेकर 61,525 रुपये तक है।