टीवीएस एनटॉर्क 125 को 12,000 रूपए में लाएं घर

TVS-Ntorq-125-3.jpg

टीवीएस एनटॉर्क 125 को पावर देने के लिए 124.79 सीसी, सिंगल-सिलेन्डर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 9.4 पीएस की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

अगर आप जून 2021 में एक नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। दरअसल भारतीय दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी अपने लोकप्रिय स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 की खरीद पर जून 2021 में ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प उपलब्ध है।

इस ऑफर के तहत खरीददार टीवीएस एनटॉर्क 125 को 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर पर तीन महीने और 6 महीने का ईएमआई का विकल्प भी दे रही है, जिसपर कोई ब्याज नहीं देना होगा। इस ऑफर का फायदा केवल ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर उठाया जा सकता है। हालांकि यह ऑफर केवल 15 जून तक ही मान्य है।

बता दें कि खरीददारों के लिए टीवीएस एनटॉर्क 125 ड्रम, डिस्क, रेस एडिशन और सुपर स्क्वाड के साथ चार एडिशन में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 71,095 रुपए से लेकर 81,075 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती हैं। इस स्कूटर को मूलतः 2018 में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके बीएस6 वर्जन को पिछले साल फरवरी 2020 में पेश किया गया था।

TVS Ntorq 125

टीवीएस एनटॉर्क 125 को पावर देने के लिए 124.79 सीसी, सिंगल-सिलेन्डर एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 9.4 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जबकि रियर में इसे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग मिलता है। ब्रेकिंग को फ्रंट में 220 मिमी के डिस्क ब्रेक और रियर को 130 मिमी के ड्रम ब्रेक से कंट्रोल किया जाता है।

डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे सुंदर दिखने वाले स्कूटर्स में से एक है और इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ रेड और ब्लैक जैसे कलर का भी विकल्प दिया गया है। टीवीएस एनटॉर्क में एलईडी हेडलाइट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि मिलती है।TVS Ntorq 125-2

टीवीएस एनटॉर्क 125 के अन्य फीचर्स में लैप-टाइमर, 0-60 टाइमर, तीन ट्रिप मीटर और ईको इंडिकेटर्स, इंजन किल स्विच, पास बाई स्विच, सीट के नीचे 20 लीटर का स्टोरेज, फ्यूल इंडिकेटर एलईडी, ड्यूल स्टीयरिंग लॉक आदि मिलते हैं। इस स्कूटर को भारतीय खरीददारो के बीच इसके परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स के कारण काफी पसंद किया जाता है।