निसान कारों को केवल 8,666 रूपए प्रति माह के साथ शून्य डाउनपेमेंट पर लाएं घर

nissan-magnite-3.jpg

निसान इंडिया ने ओरिक्स के साथ साझेदारी की है और अपनी कारों के साथ-साथ अपने सब-ब्रांड डैटसन की कारों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया है

देश में कारों को बिना खरीदे और खरीददारों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिय़ा को सरल बनाने के लिए निसान इंडिया ने ओरिक्स के सहयोग से निसान इंटेलिजेंट ऑनरशिप सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया है, जो कि खरीददारों को न्यूनतम बाधाओं और कई विशेषाधिकारों के साथ नई निसान कारों को लीज पर घर लाने की अनुमति देता है। वर्तमान में यह सबस्क्रिप्शन प्लान दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में उपलब्ध है।

बाद के चरणों में इस स्कीम को मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी जल्द ही जोड़े जाने की उम्मीद है। इस सब्सक्रिप्शन स्कीम के अंतर्गत निसान किक्स, निसान मैग्नाइट और डैटसन रेडी-गो जैसी कारों को घर लाया जा सकता है, जिसमें जीरो डाउन पेमेंट, शून्य मेंटनेंस लागत, जीरो इंश्योरेंस लागत, अपेक्षाकृत कम मासिक भुगतान और फ्लेक्सिबल अवधि भी शामिल हैं।

इस सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कंपनी अपने खरीददारों को आकर्षित करने की उम्मीद कर रही है और उन्हें सफेद नंबर प्लेट (निजी रजिस्ट्रेशन) या काली नंबर प्लेट (कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन) को चुनने का विकल्प दे रही है। यह प्लान 24 महीने से 48 महीने तक के लिए है, जिसके ख़त्म होने पर खरीददार या तो अपने प्लान का का विस्तार कर सकते हैं या किसी अन्य मॉडल में अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके साथ ही कंपनी बायबैक का विकल्प भी दे रही है। ऐसे में अगर खरीददार चाहें, तो वे अंत में कार के पूर्ण स्वामित्व के विकल्प को चुन सकते हैं। कंपनी ने सबसे कम लागत डैटसन रेडी-गो के लिए 8,666 रूपए प्रति माह तय की है, जबकि निसान मैग्नाइट के लिए 17,999 रूपए प्रति माह है। इसी तरह निसान किक्स के लिए 23,499 रूपए प्रति माह (नई दिल्ली में 10,000 किमी/48-महीने के कार्यकाल के लिए) है।

खरीददार इस प्लान के तहत कारों को अपना बनाने के लिए निसान/डैटसन की वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने पसंद के वाहन और उनके कलर विकल्प को चुनकर उन्हें सब्सक्रिप्शन के लिए बुक कर सकते हैं। इसके बाद दस्तावेजों के प्रमाणीकरण और क्रेडिट का मूल्यांकन करने के लिए कंपनी के अधिकारी खरीददार से संपर्क करेंगे, जबकि प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी निकटतम निसान/डैटसन डीलरशिप में जाकर आप अपनी नई कार को घर ला सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन फीस में रोड टैक्स, आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा कवरेज शामिल है। मेंटनेंस कवरेज में उपभोक्ता समझौते के अनुसार सभी अनुसूचित और अनिर्धारित सेवाओं के लिए सायकल पार्ट की प्रतिस्थापन लागत, श्रम लागत और उपभोग्य लागत शामिल हैं। ग्राहक की लापरवाही के कारण हुई मरम्मत को छोड़कर आकस्मिक मरम्मत भी शामिल है। कंपनी मुफ्त 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है।