होंडा एक्टिवा की खरीद पर आया जबरदस्त ऑफर, बिना डाउनपेमेंट दिए ले आएं घर

honda activa
Pic Source : Mrs. CHINCHUMOL THOMAS

होंडा एक्टिवा स्कूटर को इस फेस्टिव सीजन में बिना डाउन पेमेंट दिए खरीदा जा सकता है और आपके पास 5,000 रुपए तक का कैशबैक भी प्राप्त करने का मौका है

होंडा एक्टिवा भारत में सबसे लोकप्रिय स्कूटर है और इसकी बिक्री अन्य स्कूटरों के मुकाबले काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को इस फेस्टिव सीजन में घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार अवसर है। दरअसल होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया इस फेस्टिव सीजन में इस स्कूटर की खरीद पर एक धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।

होंडा एक्टिवा को आप इस नवरात्रि-दशहरा के अवसर पर बिना किसी डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी आपके लिए नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी पेश कर रही है। इसके साथ ही अगर आप किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 5,000 रुपए तक का कैशबैक भी मिलने वाला है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर 31 अक्टूबर तक चलने वाला है।

यहाँ यह बात भी ध्यान देने वाली है कि यह ऑफर होंडा एक्टिवा 125, एक्टिवा प्रीमियम और एक्टिवा डीएलएक्स वेरिएंट पर उपलब्ध है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर सीरीज भी है। होंडा ने अगस्त 2022 में एक्टिवा की कुल 2,21,143 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि भारत में होंडा की कुल बिक्री का 52.25 फीसदी हिस्सा है।

honda activa 6g बता दें कि एक्टिवा 125 को पावर देने के लिए 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8.18 बीएचपी की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं होंडा एक्टिवा 110 को पावर देने के लिए 109.5 सीसी इंजन दिया गया है, जो कि 5500 आरपीएम पर 7.79 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.84 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ पेश किया जाता है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। होंडा एक्टिवा का कुल वजन 106 किलो है।

होंडा ने पिछले महीने होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया था और इस प्रीमियम एडिशन को 3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। अब एक्टिवा को स्टैंडर्ड होंडा एक्टिवा, होंडा एक्टिवा 125 और होंडा एक्टिवा प्रीमियम में खरीद सकते हैं। प्रीमियम एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 75,400 रुपए है। ये एक्टिवा DLX वैरिएंट से 1,000 रुपए महँगा है।

honda activa 7g-2बता दें कि होंडा अब एक्टिवा की लोकप्रियता को भुनाने के लिए इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है और हाल ही में आई खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसके साथ ही इस तरह के करीब 10 मॉडलों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि ब्रांड की योजना में बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक का निर्माण करना भी है।