हीरो विडा को अमेज़न द्वारा खरीदने पर 31,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा नई दिल्ली में 19,800 रुपये की सब्सिडी भी मिलती है
भारतीय बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में काफी इजाफा देखा जा रहा है और ओला इलेक्ट्रिक इस सेगमेंट में राज़ कर रही है। इस त्योहारी सीजन में सभी निर्माता ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी बिक्री को बढ़ने के लिए अपने वाहनों पर छूट की पेशकश करती हैं। भारत में त्योहारी सीजन में खरीददारी करना शुभ माना जाता है और ग्राहक इस अवसर का इंतज़ार करते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अक्टूबर 2022 में 1.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था, हालांकि वर्तमान में यह स्कूटर सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। इस महीनें विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अमेज़न द्वारा खरीदने पर आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 31,500 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा नई दिल्ली में 19,800 रुपये की सब्सिडी भी मिलती है।
वर्तमान में विडा V1 Pro की कीमत 1.26 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली, सब्सिडी के बाद) है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की वास्तविक रेंज के साथ 3.94 kWh का बैटरी पैक मिलता है। मोटर की पावर आउटपुट 6 किलोवाट की है और टॉर्क 25 एनएम का है। इसमें इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम मोड के साथ 4 राइडिंग मोड मिलते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और जियो-फेंसिंग जैसे कई फीचर्स के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। विडा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड 3.2 सेकेंड में पकड़ लेता है और इसकी बैटरी को होम चार्जर से 0-80 फीसदी तक 5 घंटे 55 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
भारतीय बाजार में हीरो विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस iQube, बजाज चेतक, एथर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है। वहीं कंपनी वर्तमान में डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करके देश भर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए काम कर रही है, वहीं अगले साल कुछ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पाइपलाइन में हैं।