फेस्टिव सीजन में हीरो के दोपहिया वाहनों को 6,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर लाएं घर

Hero Xtreme 160R

फेस्टिव सीजन 2021 में हीरो मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटर रेंज की खरीद पर कई ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें कम डाउनपेमेंट विकल्प, नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और आकर्षक फाइनेंस स्कीम शामिल है

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो गई है और विभिन्न कंपनियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने वाहनों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही हैं, ताकि खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित किया जा सके, जिसमें देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है। यह ऑफर कंपनी के बाइक और स्कूटर दोनों पर लागू हैं।

वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प भारत में 100 सीसी से लेकर 200 सीसी तक के वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्पलेंडर, पैशन, ग्लैमर, एक्सट्रीम, एक्सपल्स200, डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो एज 125 जैसे कई लोकप्रिय नाम शामिल हैं। कंपनी इन सभी की खरीद पर अलग-अलग ऑफर की पेशकश कर रही है।

फेस्टिव महीने में हीरो मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर की खरीद पर 5.55 प्रतिशत की दर पर फाइनेंस के विकल्प की पेशकश कर रही है, जबकि खरीददारों के पास केवल 6,999 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ मोटरसाइकिल या स्कूटर को घर ले जानें की सुविधा की पेशकश भी की जा रही है।Hero Pleasure Plus Xtecइसके अलावा खरीददार हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर को खरीदते हैं, तो कंपनी की ओर से 12,500 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है। हालांकि 12,500 रुपए तक की यह छूट ब्रांड के केवल चुनिंदा मॉडलों पर ही उपलब्ध है, जबकि अगर खरीददार अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो इस पर भी बचत की पेशकश की जा रही है, जो कि 7,500 रुपए तक है।

खरीददारों के लिए वाहनों की खरीद पर 2,100 रुपए की नकद छूट व 5,000 रुपए का लॉयल्टी या एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है और कुछ वाहन जोड़े हैं। कंपनी ने मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक्सपल्स 200 4V और एक्सट्रीम 160आर स्टिल्थ एडिशन को लॉन्च किय़ा है।Hero-HF-Deluxe-Beats-Splendor-Plusदूसरी ओर स्कूटर सेगमेंट में प्लेजर प्लस एक्सटेक को भी जोड़ा है, जिसकी कीमत 61,900 रुपए रखी गई है, जबकि एक्सपल्स 200 4V की कीमत 1.28 लाख रुपए है, तो एक्सट्रीम 160आर स्टिल्थ एडिशन की कीमत 1.16 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस तरह अगर आप हीरो की कोई बाइक या स्कूटर की खरीददारी करना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर यह समय आपके लिए सबसे बेहतर है।