शोरूम में नई फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) अपनी पहली ड्राइव में ही नियंत्रण खोकर शोरूम के गेट पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई
ऑटोमबाइल जगत से हैरान करने वाली खबरें आती रहती हैं और वाहनों का नियंत्रण खोकर दुर्घटना ग्रस्त होना कोई नई बात नहीं है। हम विभिन्न माध्यमों से ऐसे कोई न कोई वीडियो हमेशा देखते रहते हैं। हाल ही में एक और ऐसी ही घटना सामने आई है, जो वास्तव में हैरान करने वाली है। दरअसल मामला फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) कार से जुड़ा हुआ है, जहां शोरूम के गेट से ही निकलते ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।
मामला दक्षिण भारत का बताया जा रहा है, जहां एक ग्राहक शोरूम में कार की डिलीवरी लेने आया और उसे व्हाइट कलर की फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) हैचबैक सौंपी गई। सीसीटीवी के माध्यम से आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोरूम के कर्मचारियों ने तालियां बजाकर ग्राहक का स्वागत किया। वीडियो में ग्राहक पहली बार अपनी कार चलाने के तैयार हुआ, लेकिन अति उत्साह में अपना नियंत्रण खो बैठा और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह पूरा वाकया केवल कुछ सेकेंड के अंदर हुआ। ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख सका, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ऐसे में हमारा मानना है कि कार को उसी को चलाने को दिया जाए जिसे उसका एक्सपीरिएंस हो। अगर आप नए हैं और कार खरीदने के इच्छुक हैं तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को साथ लेकर जा सकते हैं जिसे अच्छी ड्राइविंग आती हो। इस तरह आप खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।
आपको बता दें कि इन दिनों बंद में मिली छूट के बाद वाहन निर्माताओं ने डीलरशिप और प्रोडक्शन फिर से शुरू दिया है और इसके तहत कारों की बिक्री भी शुरू हो गई है। यह कार भारत में कुल चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, जीटी और हाईलाइन+ में उपलब्ध है और इसकी कीमत 5.82 लाख रुपए से 9.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
कंपनी ने हाल ही में फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) के बीएस6 एडिशन को भी पेश किया है, जो 1.0-लीटर के एमपीआई पेट्रोल इंजन के साथ 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस हैचबैक के हाईलाइन+, पोलो टीएसआई और जीटी वेरिएंट के साथ ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर के टीएसआई पेट्रोल इंजन की भी पेशकश की गई है