बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 68,990 रूपए

Bounce Electric Scooter-3

बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2022 में शुरू होगी और संभावित खरीददार इसे केवल 499 रुपए में बुक कर सकते हैं

भारत में आज एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने प्रवेश किया है और स्कूटर रेंटल स्टार्ट-अप बाउंस ने अपनी पहली पेशकश बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 68,990 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गयी है, जो कि बैटरी स्वैप व चार्जर दोनों की सुविधा के साथ आता है।

हालांकि यह स्कूटर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के लिए भी मान्य है। इस तरह इसकी कीमत घटकर 45,099 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली, फेम-2 और दिल्ली सरकार की सब्सिडी के साथ) हो जाता है। इसके अलावा कंपनी इस स्कूटर को बिना बैटरी स्वैप व चार्जर की सुविधा के साथ भी पेश कर रही है, जिससे इसकी कीमत केवल 36,000 रूपए हो जाता है।

लॉन्च के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कंपनी का कहना है कि संभावित खरीदार इस ई-स्कूटर को केवल 499 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि बाउंस इन्फिनिटी E1 की डिलीवरी अगले साल मार्च 2022 में शुरू होगी।Bounce Electric Scooter-2बाउंस ने कहा है कि खरीददारों को स्कूटर को खरीदने से पहले देखने और अनुभव करने के लिए उसके पास ऑफ़लाइन बिक्री नेटवर्क भी उपलब्ध होगा, जहां खरीददारों के पास सीधे ब्रांड से संपर्क करने की सुविधा होगी। इन्फिनिटी E1 को संचालित करने के लिए 2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 85 किलोमीटर तक की रेंज का दावा है। यह ई-स्कूटर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।

कंपनी ने कहा है कि E1 की वास्तविक रेंज पावर मोड में 50 किलोमीटर और इको मोड में लगभग 65 किलोमीटर तक होगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद के साथ बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी प्रदान करेगी, जहां खरीददार केवल 1 मिनट में अपनी बैटरी स्वैप कर सकेंगे। यह सुविधा स्टेशन स्टोर, मॉल और अन्य सुविधाजनक स्थानों पर मौजूद रहेगी।Bounce Electric Scooterबता दें कि बैंगलोर बेस्ड फर्म बाउंस ने 2019 में 22 मोटर्स का अधिग्रहण किया था, जिसमें राजस्थान के भिवाड़ी में निर्माण यूनिट भी शामिल था, जिसकी कीमत 70 लाख अमेरिकी डॉलर थी। 22 मोटर्स के साथ अपने सौदे के हिस्से के रूप में बाउंस ने भिवाड़ी, राजस्थान में अपने विनिर्माण प्लांट और बौद्धिक संपदा का अधिग्रहण किया है। इस प्लांट में हर साल 1,80,000 स्कूटर का उत्पादन करने की क्षमता है।