बाउंस E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अप्रैल से मिलेगी डिलीवरी

Bounce Electric Scooter-2

बाउंस E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर पावर मोड में 50 किमी और इको मोड में लगभग 65 किमी तक की रेंज का दावा है

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप बाउंस ने 3 दिसंबर 2021 को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इनफिनिटी E1 को लॉन्च किया था। बैटरी और चार्जर के साथ बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है जबकि बैटरी एज ए सर्विस वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपए है। अब राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित बाउंस के फैसलिटी में E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है।

इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 2 लाख यूनिट प्रति वर्ष है, जबकि कंपनी इस साल के अंत तक दक्षिण भारत में 5 लाख स्कूटर से अधिक की वार्षिक क्षमता वाली एक और यूनिट को स्थापित करने की योजना बना रही है। इस अवसर पर बाउंस इनफिनिटी के सह-संस्थापक और सीईओ विवेकानंद हालेकेरे ने कहा कि हमारे प्लांट से बाउंस इन्फिनिटी ई1 के रोल-आउट के साथ हम रोमांचित हैं।

हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों तक पहला बैच जल्द ही पहुँचने लगेगा। हम सभी भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और इसमें एक भूमिका निभाते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इस ट्रेडिशनल लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे और ग्लॉसी या मैट फ़िनिश जैसे कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें गोल एलईडी हेडलैंप, रियर फुट पेग्स, अलॉय व्हील और पिलियन ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल सीट सेटअप मिलता है।bounce e1 electric scooter production start-2इनफिनिटी बाउंस को 6-एक्सल एक्सेलेरोमीटर, ओवर और अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन, बैटरी मोटर कंट्रोलर, वीसीयू और डिस्प्ले के साथ साइड स्टैंड सेंसर, 12 लीटर का बूट स्पेस, गोल रियर व्यू मिरर और एक फ्लैट फुट बोर्ड मिलता है, जबकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियोफेंसिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लूटूथ के जरिए कनेक्टेड फीचर्स आदि मिलते हैं। स्कूटर को रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।

इनफिनिटी E1 एक मेड इन इंडिया स्कूटर है और यह 2 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है। यह बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो इसे सड़कों पर 65 किमी प्रति घंटा की शीर्ष गति से चलने और 0 से 8 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है। इस बैटरी पैक के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 85 किमी की रेंज प्रदान करता है।bounce e1 electric scooter production startइस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर और इको के साथ दो राइडिंग मोड दिए गए है। इसके बैटरी पैक को रेग्यूलर इलेक्ट्रिक सॉकेट से 4-5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग की सुविधा के लिए इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS) और रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक के साथ आता है।

बाउंस अपने इनफिनिटी E1 की खरीद पर 3 साल/50,000 किमी की बड़ी वारंटी की भी पेशकश कर रही है और इसकी बुकिंग केवल 499 रूपए में कंपनी की वेबसाइट पर खुली हुई हैं। इसका मुकाबला देश में ओला एस1, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450एक्स जैसे स्कूटर से है। इस स्कूटर के लिए पहले से ही टेस्ट राइड शुरू हो चुकी हैं, जबकि डिलीवरी 18 अप्रैल 2022 से शुरू होगी।