भारत में सिट्रॉएन C3 के लिए शुरू हुई बुकिंग, 20 जुलाई को होगी लॉन्च

Citroen C3 SUV

सिट्रॉएन C3 1.2-लीटर, प्योरटेक पेट्रोल इंजन के साथ नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड वर्जन में उपलब्ध होगी और इसे देश में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा

सिट्रॉएन इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी वॉल्यूम-आधारित C3 कॉम्पैक्ट कार के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसे भारत में ब्रांड के बीस अधिकृत डीलरशिप में बुक किया जा सकता है, हालाँकि इच्छुक खरीददार इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख ने पिछले साल C5 एयरक्रॉस के साथ भारत में प्रवेश किया था और इस तरह C3 भारत में ब्रांड की दूसरी पेशकश होगी।

सिट्रॉएन C3 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की बेस्ट-सेलर कार रही है और इंडियन-स्पेक मॉडल तीसरे जेनरेशन में है, जिसकी शुरूआत साल 2016 में की गई थी। भारत में पेश होने पर इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काईगर, मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों से होगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी रखा गया है।

सिट्रॉएन C3 का 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीयकरण के साथ ब्रांड के चेन्नई प्लांट में उत्पादन किया जाएगा और खरीददारों के लिए यह कुल छह पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें जेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे, पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे DT और जेस्टी ऑरेंज DT शामिल है। अनुकूलन विकल्पों की एक सीरीज होने के अलावा केबिन को एनोडाइज्ड ग्रे या ज़ेस्टी ऑरेंज ट्रिम में रखा जा सकता है।

Citroen C3 SUVइसके केबिन में C5 एयरक्रॉस के बहुत सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिलते हैं और फीचर्स के रूप में इसे वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउटेंड कंट्रोल के साथ एक स्टीयरिंग व्हील आदि मिलते हैं। भारत में सिट्रॉएन C3 की कीमतें 5.5 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

सिट्रॉएन C3 को पावर देने के लिए 1.2-लीटर प्योरटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट में 81 एचपी की पावर विकसित करता है, वहीं इसका टर्बोचार्ज्ड वर्जन 108 एचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क विकिसत करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों के रूप में इसे पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

citroen c3-21कंपनी का दावा है कि इसके नैचुरली एस्पिरेटेड वैरिएंट में 19.8 किमी/प्रति लीटर का माइलेज है, वहीं टर्बो वर्जन में 19.4 किमी/प्रति लीटर के माइलेज का दावा है। टर्बो वर्जन लगभग 10 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें बैठने की स्थिति भी रेग्यूलर हैचबैक की तुलना में 100 मिमी अधिक है, जबकि इसकी बूटस्पेस क्षमता 315 लीटर की है।