भारत में 2021 ऑडी Q5 फेसलिफ्ट की शुरू हुई बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

2021-audi-q5-bookings-1

भारत में ऑडी Q5 फेसलिफ्ट केवल 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 245 पीएस की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी प्रमुख 2021 ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए लॉन्च होने से कुछ दिन पहले ही बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस तरह खरीददारों क्यू5 को अपने किसी नजदीकी ऑडी डीलरशिप या कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुक कर सकते हैं, जिसकी टोकन राशि 2 लाख रुपए रखी गई हैं।

फेसलिफ़्ट ऑडी क्यू5 को नई ऑडी ग्रिल के साथ एक नया फेस मिल रहा है, जो कि पहले की तुलना में और भी चौड़ा व सपाट है। स्टैंडर्ड एलईडी हेडलैम्प्स को शॉर्प बनाया गया है और इसे ए6 और ए8 जैसी कारों से प्रेरित स्प्लिट एलईडी लाइटिंग मिलता है। बंपर को भी रिडाइन किया गया है, जबकि इसमें नए टेल लैंप और चंकीर डिफ्यूज़र भी हैं।

खरीददारों के लिए फेसलिफ्ट क्यू5 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसके फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ एक नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और अन्य चीजों के साथ रिमोट बूट ओपनिंग फंक्शन शामिल होगा, जबकि आठ एयरबैग और एक पार्क असिस्ट फंक्शन आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा होगा।भारत में ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट सिंगल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो कि 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है। यह यूनिट 245 पीएस की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 7-स्पीड ट्विन-क्लच गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और इसे क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, ड्राइव मोड और एडेप्टिव सस्पेंशन के साथ भी पेश किया जाएगा।

इस अवसर पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज हम भारत में ऑडी के सफल क्यू फैमिली के ऑडी क्यू5 के लिए अपने मजबूत जुड़ाव के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर रहे हैं। 2021 में यह हमारा नौवां उत्पाद लॉन्च होगा और हम इस साल अपनी प्रगति को लेकर काफी आशान्वित हैं।बता दें कि क्यू5 को स्थानीय रूप से औरंगाबाद में फॉक्सवैगन ग्रूप के प्लांट में असेंबल किया जा रहा है और इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, आगामी वोल्वो एक्ससी60 फेसलिफ्ट और जगुआर एफ-पेस जैसी कारों से होगा। भारत में इसकी कीमत 60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।