भारत में किआ कैरेंस एमपीवी की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से होगी शुरू

Kia Carens MPV Bookings open

भारत में किआ कैरेंस को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है

किआ मोटर इंडिया भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और कॉर्निवल के बाद अपना चौथा सबसे प्रमुख मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में ब्रांड ने इसका अनावरण किया है और इसे 2022 में कभी भी लॉन्च कर दिया जाएगा। खरीददारों के लिए यह नई तीन-पंक्ति वाली कार 6-सीटर और 7-सीटर सहित दो सीटिंग लेआउट में उपलब्ध होगी।

अब किआ इंडिया ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि देश में कैरेंस की बुकिंग मकर संक्रांति के दिन यानि 14 जनवरी 2022 से शुरू होगी। कंपनी आगामी किआ कैरेंस को लेकर दावा किया है कि इसमें सेगमेंट में सबसे लंबा व्हीलबेस है और इसमें बैठने वालों के लिए पर्याप्त जगह होगी।

वास्तव में कैरेंस सेल्टोस पर आधारित है, लेकिन कंपनी ने रियर में अतिरिक्त सीटों को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया है। इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी है और फ्रंट में नए स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प देखा जा सकता है। रियर में रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स हैं, जो कि स्ट्रिप के साथ जुड़े हुए हैं। इसका साइड प्रोफाइल में एसयूवी जैसा प्रतीत होता है।Kia Carensखरीददारों के लिए यह एमपीवी इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ 7 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी और इसे 60 से भी ज्यादा कनेक्टेड सुविधाएँ मिलती हैं। इसमें 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन और आठ स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम आदि भी है।

इसके अलावा कैरेंस पैडल शिफ्टर्स, रूफ फ्लश्ड सेकेंड और थर्ड रो डिफ्यूज्ड एसी वेंट, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जर, पाँच यूएसबी सी-टाइप इंटरफेस और रोशनी के साथ बोर्डिंग असिस्ट हैंडल आदि से भी लैस की गई है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, टीपीएमएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट-पार्किंग सेंसर, हाईलाइन टीपीएमएस और रेन-सेंसिंग वाइपर आदि मिलते हैं।Kia Carens-2भारत में किआ कैरेंस को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140 पीएस/ 242 एनएम), 1.5 लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल (115 पीएस/250 एनएम) के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट और 7-स्पीड डीसीटी होगा। किआ कैरेंस एमपीवी मारूति एक्सएल6, महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा जैसी कारों के मुकाबले होगी।