2022 हुंडई वेन्यू की बुकिंग हुई शरू, मिलेगा एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट

2022 hyundai venue

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को भारत में नए डिज़ाइन और काफी सारे नए फीचर्स के साथ 16 जून 2022 को लॉन्च किया जाएगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने 16 जून को बाजार में लॉन्च होने से पहले आज आधिकारिक तौर पर फेसलिफ़्टेड वेन्यू के डिज़ाइन का खुलासा कर दिया है और कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ यह पाँच वेरिएंट में उपलब्ध होगी। 2022 हुंडई वेन्यू एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई संशोधनों के साथ आती है। नए वेन्यू की बुकिंग 21,000 रूपए की शुरुआती टोकन के के साथ शुरू हो गई हैं।

2022 वेन्यू को देश भर में मौजूद अधिकृत डीलरशिप पर या ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। यह कई ड्राइव मोड से भी लैस होगी, जिनमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल होगा। ब्रांड का कहना है कि आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी को सेगमेंट में कई पहली तकनीकें मिलेंगी, जिसमें ग्राहकों के लिए एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) के माध्यम से कई कार कार्यों को नियंत्रित करने की क्षमता शामिल है।

वॉयस सपोर्ट से जिन फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है उनमें रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, क्लाइमेट कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, आइडल टाइम अलर्ट, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर इंफॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इंफॉर्मेशन और टाइम फेंसिंग अलर्ट शामिल हैं। अन्य हाइलाइट्स में 60 से अधिक ब्लूलिंक इन-कार कनेक्ट फीचर्स और दो-चरणीय रियर रिक्लाइनिंग सीट हैं, जो आराम, सुविधा, मनोरंजन और सुरक्षा से संबंधित कई अन्य सुविधाओं के बीच हैं।

2022 hyundai venue-2

एक्सटीरियर में इसे एक नए सिरे से डिज़ाइन किया गया फ्रंट मिलता है जिसमें बीच में हुंडई बैज और स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर के साथ एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल है। स्पोर्टियर फ्रंट ग्रिल सहज तरीके से प्रकाश इकाई में प्रवाहित होती है। समग्र स्टाइल सेंसियस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन भाषा के अनुरूप है जो नई पीढ़ी के टक्सन और आगामी फेसलिफ़्टेड क्रेटा पर भी उपलब्ध है।

पीछे के डिज़ाइन तत्व एक लाइट बार, संशोधित रियर बम्पर और रिफ्लेक्टर के माध्यम से जुड़े नए स्प्लिट टेल लैंप को दिखाते हैं। वहीँ इसमें शार्क फिन एंटीना के साथ रूफ स्पॉइलर और रूफ रेल्स भी शामिल हैं। इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल, लोअर एयर इनलेट वगैरह भी मिलते हैं।

2022 hyundai venue facelift-13

हालांकि 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंटीरियर डिज़ाइन का अनावरण अभी नहीं हुआ है, लेकिन  सके केबिन में नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ नए मैटेरियल विकल्प देखने को मिलेंगे। इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलने की उम्मीद है। वहीँ 2022 हुंडई वेन्यू को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का उपयोग आउटगोइंग मॉडल के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ किया जाएगा।