भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हुई 30 हजार के पार

simple one electric scooter-9

सिंपल वन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने में सक्षम है, जो कि इको मोड में 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देता है

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने हाल ही में भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम) रुपए है। खरीददारों के लिए यह स्कूटर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब सहित 13 राज्यों के 75 शहरों में उपलब्ध है।

सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर 60,000 रुपए तक की फेम-2 सब्सिडी के लिए पात्र है। हालांकि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर वास्तविक कीमत अलग-अलग होगी। कंपनी ने इस स्कूटर की लॉन्च से पहले 1,947 रुपए की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी, जो कि कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन खुली हुई है।

भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और लॉन्च होने के केवल चार दिन के अंदर ही इसकी बुकिंग का आंकड़ा 30,000 यूनिट को पार कर गया है। इस अवसर पर सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि हमारे स्कूटर को लॉन्च के दिन से जो प्यार मिल रहा है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं और हमारे ऊपर अपना विश्वास दिखाने के लिए हम अपने खरीददारों को धन्यवाद देते है।simple one electric scooter-8सिंपल वन को ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू के साथ चार कलर विकल्पों में पेश किया गया है और फीचर्स के रूप में इसे ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्वैपेबल बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 7-इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलते हैं। इसके अलावा यह टीएफटी डिस्प्ले ओटीए अपडेट, जियोफेंसिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम आदि से भी लैस है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के व्हील पर सवारी करता है और इसमें 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर का कुल वजन 110 किलो का है। इसे 99 फीसदी स्थानीय सामग्री के साथ विकसित किया गया है और यह एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 200 मिमी का डिस्क और रियर में 190 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।Simple-One-touchscreen-instrument-clusterसिंपल वन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने में सक्षम है, जो कि इको मोड में 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देता है। इसमें 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी (स्वैपेबल) दिया गया है, जो IP67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। यह यूनिट 4.5 kW की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला ओला एस1, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450X से है।