भारत में Nissan Magnite की बुकिंग का आकड़ा 50,000 यूनिट के पार

Nissan Magnite

भारत में निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पूरी मजबूती से प्रतिस्पर्धा कर रही है

निसान इंडिया (Nissan India) ने भारत में दिसंबर 2020 में अपनी 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया था। कंपनी के लिए यह कार उद्धारक बनकर उभरी है, क्योंकि निसान भारत में लगातार घटती बिक्री का सामना कर रही थी और व्यावहारिक रूप से भारत से बाहर निकलने की कगार पर थी।

हालांकि निसान का मैग्नाइट पर दांव लगाना एक सही फैसला बनकर उभरा है और कंपनी ने अब तक इस कार के लिए 50,000 यूनिट तक की बुकिंग प्राप्त प्राप्त कर चुकी है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी के लिए नवंबर में 50 नए सेल्स और सर्विस टचपॉइंट खोले थे और देशभर के 20 नए शोरूम में वाहन कॉन्फिगरेटर के साथ वर्चुअल शोरूम की शुरुआत की थी।

निसान इंडिया ने घोषणा की है कि मैग्नाइट की कुल बुकिंग 50,000 के आंकड़े को पार कर गई है और 31 मार्च 2021 तक इसकी बिक्री भी करीब 9.600 यूनिट के निशान को पार कर गई है। इस तरह कार की औसत बिक्री को ध्यान में रखा जाए तो अब तक मैग्नाइट की बिक्री 10,000 के निशान को पार कर गई है। इस नई एसयूवी की डिलीवरी के लिए अभी तक करीब 40,000 खरीददार इंतजार कर रहे हैं।

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट को XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) के पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है और हाल में गई की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मैग्नाइट की कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। खरीददारों की ओर से मैग्नाइट को मिल रही प्रतिक्रिया की एक बड़ी वजह इसकी कीमतें भी हैं।

इस अवसर पर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट के लिए ग्राहकों की ओर से मिली प्रतिक्रिया से बेहद अभिभूत हैं। 50,000 बुकिंग के मील का पत्थर निसान ब्रांड के ग्राहकों के विश्वास और निसान नेक्स्ट के हिस्से के रूप में, एक क्रांतिकारी मूल्य प्रस्ताव के साथ, इस करिश्माई एसयूवी के लिए प्यार का एक प्रमाण है।

Nissan Magnite

फीचर्स के रूप में कार को 7 इंच का आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और निसान कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल मिला है, जबकि फ्रंट में सीटबेल्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट हिल होल्ड असिस्ट और ABS के साथ EBD के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग, प्री-टेंशनर्स और लोड-लिमिटर भी पैकेज का हिस्सा है।

पावर देने के लिए निसान मैग्नाइट को 1.0 लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इन-लाइन-3 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क (152 Nm CVT) जेनरेट करती है। मैग्नाइट को 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72 hp की पावर और 96 Nm टॉर्क जेनरेट है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार क्रमशः 17.7 किमी/लीटर और 20 किमी/लीटर का माइलेज देती है।