रेंज-टॉपिंग BMW X7 M50d हुई लॉन्च, कीमत 1.63 करोड़ रुपए

नई लॉन्च की गई बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम50डी (BMW X7 M50d) का मुकाबला भारत में  रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport), ऑडी Q8 (Audi Q8) के साथ-साथ पोर्श कायेन (Porsche Cayenne) से है

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम50डी (BMW X7 M50d) के रेंज टॉपिंग डीजल वेरिएंट एक्स7 एम50डी (BMW X7 M50d) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.63 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। X7 एसयूवी बीएमडब्लू की प्रमुख पेशकश है और अब यह भारत में चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें 30 डी डीपीई, 30 डी डीपीई सिग्नेचर, 40 आई एम स्पोर्ट और नई लॉन्च की गई एम 50 डी शामिल है।

उपर्युक्त तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 92.50 लाख रुपए, 1.02 करोड़ रुपए, 1.07 करोड़ रुपये है, जबकि नई लॉन्च की गई एसयूवी 1.63 करोड़ (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए में उपलब्ध है। आपको बता दें कि X7 M50d इस जर्मन कार निर्माता के सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन से लैस की गई है।

एसयूवी को पावर देने के लिए 3.0-लीटर के इन-लाइन 6-सिलेंडर, क्वाड-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस किया गया है जो कि 760 एनएम के साथ 400 पीएस की मैक्सिमम पावर डेवलप करता है। ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है और xDrive सिस्टम सभी चारों व्हील को पावर सप्लाई करती है।

BMW X7 M50D

कार को लेकर बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है और केवल 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। अब तक बिक्री वाले वेरिएंट के विपरीत नई रेंज-टॉपिंग M50d को सीबीयू रूट के माध्यम से देश में लाया जाएगा।

नई एसयूवी केवल पावरट्रेन से ही नहीं बल्कि अन्य डीजल वेरिएंट से भी काफी अलग है, जिसे एक्सटेरियर में नया डिजाइन प्राप्त हुआ है। इसमें रीस्टाइलड बम्पर, बड़ा एग्ज़ॉस्ट पोर्ट, बॉडी-कलर व्हील और साइड स्कर्ट्स, अलग-अलग डिज़ाइन के साथ बड़ा एलॉय, एम स्पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम और ब्लू कैलिपर के साथ एम स्पोर्ट ब्रेक शामिल हैं।

BMW X7 M50D-4

केबिन में एम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, एम स्पोर्ट लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, इल्यूमिनेटेड एम-बैजेड डोर सिल्स, एम-बैज्ड पैडल और फ्लोर्मेट्स हैं। अन्य फीचर्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और जेस्चर कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम, पांच-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी पैकेज का हिस्सा है।

इसके अलावा बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम50डी (BMW X7 M50d) को थ्री-पीस ग्लास सनरूफ, सॉफ्ट-क्लोज़ डोर, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल पार्क असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर सस्पेंशन, वायरलेस चार्जिंग और तीनों रो सीटों के लिए रीक्लाइन फंक्शन की की भी सुविधा है।