भारत में लॉन्च हुई ऑल-न्यू BMW X6, कीमत 95 लाख रूपए

BMW X6 M50i
BMW X6 M50i

तीसरे जेनरेशन की बीएमडब्ल्यू एक्स6 (2020 BMW X6) को एक्सटीरियर में मेकओवर मिला है, इसके इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है और उसके साथ-साथ कार को प्रीमियम इक्वीपमेंट भी मिले हैं

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में तीसरे जेनरेशन की बीएमडब्ल्यू एक्स6 (2020 BMW X6) को लॉन्च कर दिया है। इसके पहले कंपनी ने साल 2019 में इस कार को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था। नई कार की कीमत 95 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। कंपनी ने ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों के हिसाब से एक्सटीरिय़र और इंटारियर में कई बदलाव किए हैं।

भारत में नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 को एक्सलाइन और एम स्पोर्ट वेरिएंट में पेश किया गया है और यह अपने पिछले जेनरेशन की तुलना में ज्यादा लंबी और चौड़ी है। कार की लंबाई 4,935 मिमी, चौड़ाई 2,004 मिमी और 2,975 मिमी के व्हीलबेस के साथ 1,696 मिमी ऊंची है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बीएमडब्लू एक्स6 को कूप-क्रॉसओवर सेगमेंट शुरू करने के लिए के लिए श्रेय दिया जा सकता है। एक्स6 का मुकाबला ऑडी क्यू 8 (Audi Q8), मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूप (Mercedes-Benz GLE Coupe) और पॉर्श कायेन कूप (Porsche Cayenne Coupe) से है।

2020 BMW X6-10

केबिन की बात करें तो यह काफी हद तक लेटेस्ट X5 की तरह है। बूट कैपिसिटी 580 लीटर है और जब रियर सीटों को फोल्ड करके इसे 1,525 लीटर बढ़ाय़ा जा सकता है। एक्सटीरियर में बीएमडब्ल्यू एक्स6 को एलईडी हेडलैम्प्स मिलते हैं जबकि एडाप्टिव फ़ंक्शन और बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट को ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है।

कार का फ्रंट ग्रिल लोगों का ध्यान आकर्षित करता है, जबकि फ्रंट बम्पर, स्पोर्टियर बॉडी क्रीज़ और कैरेक्टर लाइन्स, एल-शेप्ड टेल लैंप्स और यूनीक एयर वेंट्स इसे बेहतर लुक देते हैं। एम स्पोर्ट ट्रिम में c एग्जॉस्ट सिस्टम सहित कई फीचर्स के साथ ब्लैक ग्रिल और अलॉय व्हील हैं।

BMW X6 M50i

इस कार में ड्यूल 12.3-इंच का डिस्प्ले मिला हैं इसके अलावा अन्य फीचर्स में एंबियंट लाइटिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर, थर्मोइलेक्ट्रिक कपहोल्डर्स, एम स्पोर्ट वैरिएंट में ऑल-ब्लैक थीम, 20-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस डायमंड सराउंड सिस्टम (ऑप्शनल), लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक जैम, इमरजेंसी स्टॉप असिस्टेंट और क्रूज कंट्रोल आदि मिले हैं।

कार को ग्लोबल लेवल पर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है, जबकि भारतीय ग्राहकों के लिए यह 3.0-लीटर के 6-सिलेंडर ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह यूनिट 335 हॉर्सपावर और 447 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है।