भारत में BMW X5 की शुरूआती कीमत 8 लाख रूपए तक हुई कम – जानें डिटेल

BMW X5-2

भारत में नई स्पोर्टएक्स ट्रिम की शुरुआत के साथ बीएमडब्ल्यू एक्स 5 (BMW X5) की शुरुवाती कीमत 74.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है

कुछ ही दिन पहले भारत में बीएमडब्ल्यू (BMW) ने न्यू-जेनरेशन की बीएमडब्ल्यू एक्स 6 (BMW X6)) कूप एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसके कीमत 95 लाख रुपये रखी गई है। ऑल-न्यू X6 सीबीयू रूट के माध्यम से लाई गई है। इसके साथ ही अब डीलरशिप में इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। नई कीमत की बात करें तो बीएसडब्ल्य़ू एक्स5 (BMW X5) डीजल की शुरुआती कीमत 74.90 लाख रुपये है, जो कि X5 xDrive30d xLine से करीब 8 लाख रुपए कम है, जिसकी कीमत 82.90 लाख रुपए है, वहीँ बीएमडब्लू एक्स 5 एम स्पोर्ट की कीमत 84.40 लाख रुपए है।

नई एंट्री लेवल X5 डीजल वेरिएंट में काफी कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं, जिसमें कॉस्मेटिक एलिमेंट्स से लेकर कई फीचर्स शामिल हैं। बीएमडब्लू एक्स 5 स्पोर्टएक्स ट्रिम में वायरलेस चार्जर, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, 20 इंच के अलॉय व्हील, लेज़र हेडलैंप, टचस्क्रीन की-फोब, 464 डब्ल्यू हरमन कार्डन ऑडियो, 16 स्पीकर , व्यू कैमरा जैसे इक्वीपमेंट को हटा दिया गया है। कंपनी ने इसके कैरेक्टर पैकेज को भी पेश नहीं किया है।

हालांकि केबिन में प्रीमियम क्वालिटी और फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी रियर लैंप, एलईडी हेडलैंप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 12.3 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सैटेलाइट नेविगेशन के लिए 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा  साउंड सिस्टम के साथ  10 स्पीकर्स, मेमोरी फंक्शन, 19 इंच के वी-स्पोक अलॉय व्हील्स और पावर्ड फ्रंट सीट्स भी पैकेज का हिस्सा है।

BMW X5-4

इस एसयूवी में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 4,000 आरपीएम पर 265 पीएस की मैकेसिमम पावर और एक्सलाइन वैरिएंट की तरह 1,500 से 2,500 के आरपीएम पर 620 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। पावरट्रेन केवल आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें दो एक्सल रियर सस्पेंशन भी नहीं हैं।

दूसरी ओर बीएमडब्लू एक्स 5 एम स्पोर्ट परफारमेंस के मामले में कहीं ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें 3.0-लीटर के पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,500-6,500 आरपीएम पर 340 पीएस और 1,500-5,200 आरपीएम पर 450 एनएम का टॉर्क डेवलप करता है। ट्रांसमिशन में XDrive AWD के साथ सिस्टम आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटो से लैस है।