बीएमडब्ल्यू X4 सिल्वर शैडो एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 71.90 लाख रूपए से शुरू

bmw x4 silver shadow edition

बीएमडब्ल्यू X4 सिल्वर शैडो एडिशन खरीददारों के लिए xDrive30i और xDrive30d के साथ दो ट्रिम और दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है

बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में X4 एम स्पोर्ट सिल्वर शैडो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह वेरिएंट xDrive30i और xDrive30d के साथ दो ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 71.90 लाख और 73.90 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। इसे चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में स्थानीय रूप से उत्पादित किया जाएगा, जिससे लागत कम रखने में मदद मिलेगी।

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी है। इस विशेष वर्जन में स्टैंडर्ड बीएमडब्ल्यू X4 के मुकाबले कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें क्रोम हाइलाइट्स के साथ एक रीस्टाइल्ड फ्रंट ग्रिल शामिल है। रियर बंपर में अब क्रोम फिनिश के साथ नए एविल-शेप्ड इनले, बड़े टेलपाइप और अपडेटेड रिफ्लेक्टर मिलते हैं।

हालाँकि स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेललैंप्स और ऑटोमैटिक टेलगेट को पेश किया जाना जारी है, जबकि इसमें रेड कलर का ब्रेक कैलिपर भी देखा जा सकता है, जो एसयूवी को एक स्पोर्टी फील देता है। कंपनी ने इसकी विशिष्ट कूप-स्टाइल की ढलान वाली रूफ को भी बनाए रखा है और इस कार के स्पोर्टी अनुभव को संरक्षित किया गया है।bmw x4 silver shadow editionनई बीएमडब्ल्यू एक्स4 सिल्वर शैडो एडिशन खरीददारों के लिए तीन कलर विकल्प में उपलब्ध हैं, जिसमें कार्बन ब्लैक, फाइटोनिक ब्लू और एल्पाइन व्हाइट शामिल है। इस स्पेशल एडिशन के केबिन में लेदर वर्नास्का अपहोल्स्ट्री के साथ मोचा कलर थीम है, साथ ही पर्ल क्रोम फिनिश के साथ ‘एम’ एल्युमिनियम रॉम्बिकल डार्क इंटीरियर ट्रिम है।

इस कार का xDrive30i वेरिएंट एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 252 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। निर्माता का दावा है कि यह केवल 6.6 सेकंड में जीरो से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस भारी वाहन के लिए बेहद प्रभावशाली है।bmw x4 silver shadow edition-3वहीं xDrive30d वैरिएंट को इंजन के तहत 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 265 पीएस की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.8 सेकेंड में तय कर लेती है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं और ये पैडल शिफ्टर्स से लैस किए गए हैं।