बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट की बुकिंग भारत में हुई शुरू, अगले महीनें होगी लॉन्च

bmw x4

बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट और कई नए फीचर्स के साथ अगले महीनें लॉन्च किया जाएगा

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में नई X4 फेसलिफ्ट के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह बुकिंग केवल बीडब्लूएम इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है, जिसकी टोकन राशि 50,000 रुपए रखी गई है। कंपनी अपनी X4 फेसलिफ्ट की बिक्री मार्च से शुरू करेगी और डिलीवरी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि नई X4 ने जून 2021 में बड़े मैपाने पर कॉस्मेटिक बदलाव के साथ अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। इसके साथ ही इसके साथ कई नई सुविधाए और इक्वीपमेंट भी दिए गए हैं। इस तरह उम्मीद है कि ग्लोबल स्पेक की तरह सारी सुविधाएं इस कार के इंडियन स्पेक मॉडल के साथ भी उपलब्ध होगी।

बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट पर कॉस्मेटिक अपडेट इसे नए बीएमडब्ल्यू एसयूवी के अनुरूप बनाते हैं, जिसमें हाल ही में लॉन्च की गई X3 फेसलिफ्ट के साथ भी देखा गया है। फ्रंट में इसमें बड़ी किडनी ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प्स हैं जो पहले की तुलना में पतले हैं और शार्प क्रीज़ व बड़े एयर वेंट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर शामिल है।bmw x4-3रियर में टेल-लाइट्स को भी रिफ्रेश किया गया है और अब ये स्लिमर और अधिक स्कल्प्टेड हैं। रियर बंपर को भी शार्प क्रीज, नए ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट और एग्जास्ट के साथ संशोधित किया गया है। इस कार के केबिन में भी पिछले मॉडल की तुलना में उल्लेखनीय अपडेट देखने को मिलता है। हालाँकि डिज़ाइन अपेक्षाकृत समान रहता है। नई X4 में 12.35 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो आउटगोइंग मॉडल के 10.25-इंच की यूनिट से बड़ा है। इसमें अपडेटेड एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नया स्विचगियर, अपडेट कंसोल और एक नया डिजिटल उपकरण क्लस्टर भी मिलता है।

बीएमडब्ल्यू ने X4 फेसलिफ्ट के एक नए ब्लैक शैडो एडिशन का भी टीजर किया है, जो कि भारत में लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगा। बीएमडब्ल्यू X4 के आउटगोइंग एडिशन को भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया था, जिसमें पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन (190 बीएचपी), दूसरा 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन (265 बीएचपी) और तीसरा 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (252 बीएचपी) शामिल था।bmw x4-2उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू नई X4 के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन पेश करेगी। हालाँकि अभी इसका सटीक कॉन्फ़िगरेशन और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि होना बाकी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2.0-लीटर और 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन अलग-अलग स्टेट में उपलब्ध हैं, जबकि उम्मीद है कि 2.0-लीटर इंजन में X3 फेसलिफ्ट की तरह रेसियो होंगे। अपडेटेड X4 की कीमत 60 लाख रूपए से 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने पर नई बीएमडब्ल्यू X4 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूप से होगा।