बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2021 में भारत में डिलीवर की 5,000 मोटरसाइकिलें

bmw G310GS-2

भारत में 90 प्रतिशत डिलीवर होने वाली मोटरसाइकिलों में मेड इन इंडिया बीएमडब्ल्यू जी310 आर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस शामिल रहीं

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया इस साल भारत में अपने खरीददारों को 5,000 मोटरसाइकिलों की डिलीवरी का जश्न मना रही है। कंपनी द्वारा भारत में डिलीवर की गई ये मोटरसाइकिलें पिछले साल डिलीवर की गई मोटरसाइकिलों के मुकाबले 100 प्रतिशत से भी ज्यादा है। कंपनी ने भारत में यह उपलब्धि एक ऐसे दौर में हासिल की है, जब हेल्थ क्राइसिस व सेमींकडक्टर की वैश्विक कमी के कारण कई निर्माता उत्पादन व कम बिक्री से जूझ रहे हैं।

कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री में 90 प्रतिशत का योगदान मेड इन इंडिया बीएमडब्ल्यू जी310आर और बीएमडब्ल्यू जी310जीएस मोटरसाइकिलों ने दिया है। इसके अलावा भारत में कंपनी बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी, आर 1250 जीएस/जीएसए, बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर और बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

इस उपलब्धि पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा है कि वास्तव में 2021 भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड के लिए शानदार साल रहा है और विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमनें न केवल अच्छी बिक्री दर्ज की है, बल्कि हमारे प्रदर्शन में तेजी भी आई है, जो कि देश में बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बढ़ रही लोकप्रियता का प्रमाण है।BMW g310gsबीएमडब्लू मोटरराड ने अपने मजबूत उत्पादों के आक्रामक रणनीति के तहत पूरे वर्ष गति को बनाए रखी और देश में नई बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी, बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू आर नौ टी, बीएमडब्ल्यू आर नौ टी स्क्रैम्बलर, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर, नई बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर और बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक जैसे कई नए वाहनों को भी लॉन्च किया है।

शानदार खासियतों वाली ये परफार्मेंस मोटरसाइकिलें ढेर सारी खूबियों और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ राइडिंग डायनामिक्स के साथ आती हैं। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि भारत में उसकी वित्तीय सेवाओं ने भी खरीददारों को अनुकूलित और लचीले वित्तीय समाधान प्रदान करके देश में अपने पदचिह्न का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उसके बिक्री के प्रदर्शन को सुधार करने में मदद की है।bmw c400gt maxi scooterकंपनी कैा लक्ष्य आगे भी मोटरसाइकिल के प्रशंसको के लिए और नए उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में गति बनाए रखने की है। इसे लेकर बीएमडब्लू मोटरराड का कहना है कि हम फुलफिलिंग एस्पिरेंट की आवश्यकताओं को पूरा करना जारी रखेंगे। इसके साथ ही ब्रांड अपने प्रशंसकों के एक ऐसे नए आधार की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगी, जो मोटरराड की दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं।